Advertisement
भेल ने सिकिदिरी हाइडल में गड़बड़ी की बात स्वीकारी
मंत्री सरयू राय ने राज्यपाल से की थी शिकायत रांची : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने सिकिदिरी हाइडल प्रोजेक्ट की मरम्मत में गड़बड़ी की बात स्वीकार की है. गड़बड़ी की जांच के दौरान भेल ने राज्य सरकार को इस आशय की जानकारी दी है. प्रधान महालेखाकार ने भी इसमें गड़बड़ी से संबंधित रिपोर्ट सरकार […]
मंत्री सरयू राय ने राज्यपाल से की थी शिकायत
रांची : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने सिकिदिरी हाइडल प्रोजेक्ट की मरम्मत में गड़बड़ी की बात स्वीकार की है. गड़बड़ी की जांच के दौरान भेल ने राज्य सरकार को इस आशय की जानकारी दी है.
प्रधान महालेखाकार ने भी इसमें गड़बड़ी से संबंधित रिपोर्ट सरकार को भेजी है. सिकिदिरी हाइडल प्रोजेक्ट की मरम्मत के नाम पर हुई गड़बड़ी के सिलसिले में भाजपा नेता सह वर्तमान मंत्री सरयू राय ने राज्यपाल, राज्य सरकार और केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से शिकायत की थी. राज्य की नयी सरकार ने इन शिकायतों के मद्देनजर इसकी जांच कराने का फैसला किया था. साथ ही जांच के लिए वित्त सचिव अमित खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था. मामले की जांच के क्रम में भेल से भी रिपोर्ट मांगी गयी थी,क्योंकि मरम्मत का काम उसे ही दिया गया था.
जांच समिति द्वारा मांगी गयी सूचनाओं के आलोक में भेल ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है. इसमें कहा गया है कि हाइडल प्रोजेक्ट की मरम्मत के दौरान गड़बड़ी हुई है. भेल ने इसके लिए अपने पांच इंजीनियरों को चिह्न्ति किया है. दोषी पाये गये इंजीनियरों के खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. भेल ने सरकार को प्रेषित रिपोर्ट में यह भी कहा है कि सीवीसी ने भी हाइडल प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की जांच का निर्देश दिया था.
जांच समिति ने महालेखाकार से भी मामले की जांच का अनुरोध किया था. समिति की अनुशंसाओं के आलोक में महालेखाकार ने भी आडिट के दौरान पायी गयी गड़बड़ी से संबंधित रिपोर्ट सरकार को भेजी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement