Advertisement
मोबाइल एप पर दर्ज करा सकेंगे शिकायत
ई गवर्नेस फाउंडेशन देगा नि:शुल्क एप इस वर्ष के अंत तक शुरू होगा एप रांची : मोहल्ले की सड़कों पर पसरी गंदगी व नाली जाम की शिकायत करने के लिए अब आपको रांची नगर निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ंेगे. बल्कि आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही अपने गली व मोहल्ले को साफ सुथरा […]
ई गवर्नेस फाउंडेशन देगा नि:शुल्क एप
इस वर्ष के अंत तक शुरू होगा एप
रांची : मोहल्ले की सड़कों पर पसरी गंदगी व नाली जाम की शिकायत करने के लिए अब आपको रांची नगर निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ंेगे. बल्कि आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही अपने गली व मोहल्ले को साफ सुथरा करवा सकते हैं. यह सब संभव होगा एक मोबाइल एप से जिसको नगर निगम तैयार करवा रहा है.
निगम के इस एप के तैयार हो जाने के बाद कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या (नाली जाम, सड़क पर फैली गंदगी सहित अन्य कारण ) को इस एप के जरिये दर्ज करवा सकता है. एक बार शिकायत के दर्ज हो जाने के बाद निगम उस समस्या को प्राथमिकता से दूर करवायेगा.
निगम के लिए यह एप इ गवर्नेस फाउंडेशन द्वारा निशुल्क डेवलप किया जा रहा है. एप की खासियत यह होगी कि इसमें हर शिकायतों के लिए अलग अलग कैटेगेरी होगी. इसमें लोग अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे. वर्ष 2015 के अंत तक यह एप पूरी तरह से काम करने लगेगा.
अधिकारी व कर्मचारी के नंबर रहेंगे
फाउंडेशन द्वारा बनाये जा रहे इस एप में रांची नगर निगम क्षेत्र की जानकारी भी लोगों को मिलेगी.
इसके अलावा सफाई कार्य की देखरेख कर रहे सुपरवाइजर से लेकर अधिकारियों के नंबर भी दिये रहेंगे, ताकि लोग फोन पर भी संबंधित पदाधिकारी या कर्मचारी से संपर्क कर सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement