Advertisement
पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक जताया
राज्यपाल, मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष समेत कई लोगों ने जताया शोक रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने पूर्व राष्ट्रपति सह भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वे महान वैज्ञानिक, लेखक व संवेदनशील व्यक्ति थे. उनके विचार सभी के लिए प्रेरणा का कार्य करते रहे हैं. वे […]
राज्यपाल, मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष समेत कई लोगों ने जताया शोक
रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने पूर्व राष्ट्रपति सह भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वे महान वैज्ञानिक, लेखक व संवेदनशील व्यक्ति थे. उनके विचार सभी के लिए प्रेरणा का कार्य करते रहे हैं. वे युवा वैज्ञानिकों के साथ बच्चों के भी रोल मॉडल थे.
श्रीमती मुरमू ने कहा कि ऐसे दूरदृष्टा व्यक्ति के निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति पहुंची है.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि डॉ कलाम के निधन से पूरा झारखंड दुखी है, वे महान इंसान थे.
विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि यह अपूरणीय क्षति है. उनके संकल्पों को साकार करने में हमारा योगदान ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डॉ कलाम के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वे विद्वत राजनेता, रक्षा प्रवर्तक थे. उनके निधन से देश ने बहुत कुछ खोया है. लग रहा है हम गरीब हो गये हैं.
रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे, प्रतिकुलपति एम रजिउद्दीन, पूर्व कुलपति डॉ एए खान रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा, बीआइटी मेसरा के डिप्टी रजिस्ट्रार एसएस अख्तर ने भी डॉ कलाम के निधन पर दुख जताया है. महाधिवक्ता विनोद पोद्दार ने भी शोक जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement