23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख सदस्य बनायेगा झाविमो

रांची: झारखंड विकास मोरचा (झाविमो) की ओर से राज्यभर में 18 अगस्त से 23 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. पार्टी ने पांच लाख लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसको लेकर केंद्रीय महासचिव सुनील साहु को सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया गया है. यह निर्णय झाविमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया गया. […]

रांची: झारखंड विकास मोरचा (झाविमो) की ओर से राज्यभर में 18 अगस्त से 23 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. पार्टी ने पांच लाख लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसको लेकर केंद्रीय महासचिव सुनील साहु को सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया गया है. यह निर्णय झाविमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया गया.
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बताया कि पार्टी सदस्यता अभियान में क्वांटिटी नहीं, क्वालिटी पर जोर देगी. पार्टी और बाबूलाल मरांडी के विचारों से सहमत लोगों को ही सदस्य बनाया जायेगा. इसको लेकर 26 जिलों में सदस्यता प्रभारी भी नियुक्त किये गये हंै. सदस्यता अभियान को गति देने के लिए दो-दो जिलों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. पंचायत और वार्ड स्तर पर कम से कम 25 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
नये सदस्यों से वर्ष 2015 से 2020 तक के लिए 10 रुपये सदस्यता शुल्क लिया जायेगा. सदस्यता अभियान के बाद पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर पर पार्टी का पुनर्गठन किया जायेगा. इसके अलावा नौ अगस्त को पार्टी की ओर से आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बीज वितरण में हो रही अनियमितता को लेकर पार्टी की ओर से श्वेत पत्र जारी किया जायेगा. पार्टी के पदाधिकारी किसानों से मिल कर बीज वितरण के संबंध में जानकारी एकत्र करेंगे. इसके बाद अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेंगे.
खालिद बने प्रवक्ता
झाविमो ने खालिद खलील को केंद्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है. वहीं केके पोद्दार को कोषाध्यक्ष सह प्रवक्ता, सुनील साहु को महासचिव बनाया गया है.
स्थानीय व नियोजन नीति लागू करे सरकार
झाविमो की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में स्थानीय और नियोजन नीति को अविलंब लागू करने, एक करोड़ के विकास कार्य में आदिवासियों को आरक्षण देने, पीटीपीएस को एनटीपीसी के हाथों में सौंपने के खिलाफ संघर्ष जारी करने का राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया. श्री यादव ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति लचर है. अपराधी बेखौफ हैं.
नीतीश कुमार बेहतर मुख्यमंत्री
एक सवाल के जवाब में प्रदीप यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार बेहतर मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने अच्छा काम किया है. पार्टी बिहार चुनाव में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के गंठबंधन को समर्थन देगी. सरकार झारखंड आंदोलनकारी और जेपी आंदोलनकारी को सम्मानित करे. इसका पार्टी विरोध नहीं करेगी. अगर इसमें पिक एंड चूज की नीति अपनायी जायेगी, तो इसका विरोध किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोहरदगा उप चुनाव में पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें