Advertisement
कांके में इंटर कॉलेज, गुमला में ट्रेनिंग सेंटर खोलेंगे : सिस्टर लिंडा मेरी वॉन
संत अन्ना धर्मसमाज के 118 वर्ष पूरे रांची : संत अन्ना धर्मसमाज कांके में इंटर कॉलेज और गुमला में टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा के कार्यो को और मजबूती से आगे बढ़ाया जायेगा. यह बात मदर जेनरल (अंतरराष्ट्रीय प्रमुख) सिस्टर लिंडा मेरी वॉन ने कांग्रीगेशन की 118वीं वर्षगांठ की पूर्वसंध्या पर शनिवार […]
संत अन्ना धर्मसमाज के 118 वर्ष पूरे
रांची : संत अन्ना धर्मसमाज कांके में इंटर कॉलेज और गुमला में टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा के कार्यो को और मजबूती से आगे बढ़ाया जायेगा. यह बात मदर जेनरल (अंतरराष्ट्रीय प्रमुख) सिस्टर लिंडा मेरी वॉन ने कांग्रीगेशन की 118वीं वर्षगांठ की पूर्वसंध्या पर शनिवार को कही. संत अन्ना धर्मसमाज झारखंड में स्थापित पहला देशज कांग्रीगेशन है.
इसका विस्तार रांची से शुरू होकर रोम तक हुआ है. रोम में भी इस धर्मसमाज का मठ स्थापित किया गया है. कांग्रीगेशन की स्थापना 26 जुलाई 1897 को माता मेरी बेर्नादेत्त प्रसाद किस्पोट्टा ने तीन सहयोगी, सिस्टर सिसिल्यिा, सिस्टर वेरोनिका व सिस्टर मेरी के साथ की थी.
संत का दर्जा दिलाने की ख्वाहिश
मदर जेनरल ने कहा कि वह माता बेर्नादेत्त को विश्वव्यापी कलीसिया में पहचान दिलाना चाहती हैं. कांग्रीगेशन की सिस्टर्स उनके संत घोषणा के लिए प्रार्थना कर रही हैं. उन्होंने कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से इस बाबत चर्चा की है. कार्डिनल का रुख सकारात्मक है.
226 संस्थानों का कर रहीं संचालन
उन्होंने बताया कि संत अन्ना धर्मसमाज के चारों प्रोविंस-रांची, गुमला, जलपाईगुड़ी व मध्य प्रदेश में 11 इंटर कॉलेज, 27 उच्च विद्यालय, 44 मध्य विद्यालय, 19 प्राथमिक विद्यालय व 20 किंरडरगार्टेन स्कूल चलाये जा रहे हैं.
इसके अतिरिक्त 87 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 17 समाज सेवा केंद्र भी संचालित किये जा रहे हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संदर्भ में कुछ कठिनाई है, क्योंकि नयी नीति के अनुसार अब एएनएम/ जीएनएम नर्से स्वास्थ्य केंद्र नहीं चला सकतीं. वह चाहती हैं कि सिस्टर्स पेरिश स्तर पर युवाओं के लिए कार्य करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement