19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर काम करने वाले कर्मचारी होंगे पुरस्कृत

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि निचले स्तर पर कार्यरत सरकारी कर्मियों को अच्छे कार्यो के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. उन्होंने सरकारी कार्य-संस्कृति में आ रहे बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि सरकारी पदाधिकारी/कर्मचारी अपने स्तर से नयी खोज को प्रोत्साहित करें. ऐसी कार्य कुशलता प्रदर्शित करें, जिससे अन्य सरकारी पदाधिकारी, कर्मचारी […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि निचले स्तर पर कार्यरत सरकारी कर्मियों को अच्छे कार्यो के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. उन्होंने सरकारी कार्य-संस्कृति में आ रहे बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि सरकारी पदाधिकारी/कर्मचारी अपने स्तर से नयी खोज को प्रोत्साहित करें. ऐसी कार्य कुशलता प्रदर्शित करें, जिससे अन्य सरकारी पदाधिकारी, कर्मचारी प्रेरित हों. ऐसे कर्मियों को पुरस्कृत करने हेतु प्रणाली विकसित करने का निर्देश दिया गया है.
मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्य सचिव राजीव गौबा, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ कार्य-संस्कृति पर मंथन कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने सचिव स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के विभिन्न विभागों के कर्मियों के बीच आपसी समन्वयन पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि इससे मूलभूत स्तर पर कार्यो में समन्वय की कमी से हो रही अनावश्यक समय और पैसे की बरबादी रुकेगी. काम में देरी होने से एक तो परियोजनाओं की लागत बढ़ती है, दूसरा लिकेज की गुंजाइश की भी संभावना बनती है. इसलिए हरेक स्तर पर ऐसी प्रणाली शुरू हो कि संवादहीनता के कारण सरकारी कार्यो में अनावश्यक विलंब न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें