28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 5949 गांवों में अब तक मोबाइल सेवा नहीं पहुंची

रांची : झारखंड के 5949 गांवों में अब तक मोबाइल सेवा नहीं पहुंच पायी है. इन गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है. देश के लगभग 55669 गांवों में अभी तक मोबाइल कवरेज नहीं है. गांवों में मोबाइल कवरेज नहीं पहुंचने के मामले में झारखंड दूसरे स्थान पर है. ओड़िशा के 10 हजार से ज्यादा गांवों […]

रांची : झारखंड के 5949 गांवों में अब तक मोबाइल सेवा नहीं पहुंच पायी है. इन गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है. देश के लगभग 55669 गांवों में अभी तक मोबाइल कवरेज नहीं है.
गांवों में मोबाइल कवरेज नहीं पहुंचने के मामले में झारखंड दूसरे स्थान पर है. ओड़िशा के 10 हजार से ज्यादा गांवों में मोबाइल सेवा नहीं है. राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी के एक सवाल पर केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ऐसे गांव जो मोबाइल कवरेज क्षेत्र में नहीं आ पाये हैं, उन्हें अगले पांच वर्षो में चरणबद्ध तरीके से कवरेज क्षेत्र में लाया जायेगा. केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम चला कर देश को एक सशक्त समाज बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है.
इस कार्यक्रम में फोक्स क्लाउड, मोबाइल प्लेटफॉर्म जैसे नवीनत तकनीक शुरू कर ई-शासन सेवाओं का कायाकल्प किया जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क परियोजना के माध्यम से ग्राम पंचायतों और ब्लॉक के बीच कनेक्टिविटी अंतर को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. देश के सभी 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को कम से कम 100 एमबीपीएस बैंडविथ उपलब्ध कराया जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क परियोजना का क्रियान्वयन तेजी से किया जा रहा है.
इसकी रणनीति और समीक्षा के लिए सरकार ने एक समिति भी गठित की है. इसमें कमेटी की सिफारिश है कि इस परियोजना का नाम बदल कर भारत नेट कर दिया जाये, जिससे कि इस परियोजना में राज्यों और निजी क्षेत्रों की भागीदारी भी सुनिश्चित हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें