28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर पंडाल कौन,करें एसएमएस

रांची:रांची के श्रेष्ठ पूजा पंडालों को पुरस्कृत करने के लिए प्रभात खबर ने इस वर्ष भी श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसके लिए प्रतिभागियों को अपने मोबाइल फोन से 5676774 पर एसएमएस करना है. प्रतियोगिता को पांच श्रेणियों में बांटा गया है. इनमें बेस्ट आइडल, बेस्ट लाइटिंग, बेस्ट डेकोरेशन/क्राउड, बेस्ट पंडाल और […]

रांची:रांची के श्रेष्ठ पूजा पंडालों को पुरस्कृत करने के लिए प्रभात खबर ने इस वर्ष भी श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसके लिए प्रतिभागियों को अपने मोबाइल फोन से 5676774 पर एसएमएस करना है. प्रतियोगिता को पांच श्रेणियों में बांटा गया है. इनमें बेस्ट आइडल, बेस्ट लाइटिंग, बेस्ट डेकोरेशन/क्राउड, बेस्ट पंडाल और बेस्ट ओवरऑल शामिल हैं.

एसएमएस का तरीका

अगर आपको ओवरब्रिज की दुर्गा पूजा समिति का डेकोरेशन/क्राउड अच्छा लगा, तो टाइप करें ODPS-CROWEDव भेज दें 5676774 पर. चुटिया स्थित रांची रेलवे स्टेशन पूजा समिति की प्रतिमा को सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा का सम्मान दिलाना चाहते हैं, तो टाइप करें RSDC-IDOL और भेज दें 5676774 पर. प्रतिभागियों की सुविधा के लिए लोकेशन, पंडाल का नाम व कोड दिये जा रहे हैं. कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक हैं- विश्वामित्र इंडिया परिवार. सह प्रायोजक हैं ईस्टर्न मॉल सूर्या निर्मल इंफ्रास्ट्रर प्राइवेट लिमिटेड, आर्किड डेवलर्स प्राइवेट लिमिटेड व निलई ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशन. रेडियो पार्टनर हैं रेडियो धूम व टीवी पार्टनर हैं न्यूज-11. विस्तृत जानकारी के लिए प्रभात खबर में छपे इससे संबंधित विज्ञापन देख सकते हैं.


Undefined
बेहतर पंडाल कौन,करें एसएमएस 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें