19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगन्नाथपुर : दो महिलाओं को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

जगन्नाथपुर : सुखमति केरकेट्टा व रानी हेस्सा नाम की दो महिलाओं को जगन्नाथपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार से बंधक बना कर बासीरा गांव में ही रखा है. इन दोनों महिलाओं पर कुंद्रीझोर से एक और बासीरा से दो युवतियों को ले जाकर दिल्ली में बेचने का आरोप है. ग्रामीणों का आरोप है कि ये दोनों […]

जगन्नाथपुर : सुखमति केरकेट्टा व रानी हेस्सा नाम की दो महिलाओं को जगन्नाथपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार से बंधक बना कर बासीरा गांव में ही रखा है. इन दोनों महिलाओं पर कुंद्रीझोर से एक और बासीरा से दो युवतियों को ले जाकर दिल्ली में बेचने का आरोप है.
ग्रामीणों का आरोप है कि ये दोनों महिलाएं युवतियों को बहला-फुसला कर दिल्ली ले जाती हैं और दलालों के हाथ बेच देती हैं. ग्रामीणों की सख्ती के बाद दोनों महिलाओं ने तीन लड़कियों को दिल्ली में बेचने की बात स्वीकारी है. रानी हेस्सा नयागांव की तथा तथा सुखमति केरकेट्टा गुवा थाना की सुकारीपाड़ा गांव की रहनेवाली है. रानी हेस्सा बासीरा गांव अपनी मौसी के घर आयी थी, तभी ग्रामीणों ने दोनों का पकड़ लिया.
दोनों ने मिल कर बासीरा निवासी रानी की मौसी की बेटी सोनीवारी कोड़ा व मेंजारी कोड़ा तथा कुंद्रीझोर की मोटाय तिरिया की बेटी संजू तिरिया को दलाल के हाथों बेच दिया है.
बंधक बनायी गयी दोनों महिलाओं ने बताया है कि उसने दिल्ली के शकुरपुर में शंकर तेली नाम के एजेंट से तीनों युवतियों को बेचा है. इसके लिए शंकर तेली ने उन्हें तीन हजार रुपये दिये हैं. मोटाय तिरिया को उसकी बेटी से फोन पर बात भी कराया. बताया कि तीनों लड़की सुरक्षित हैं और किसी सेठ के घर में काम कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें