Advertisement
छह जिलों के 70 हजार ड्रॉप आउट बच्चों का टीकाकरण
रांची : केंद्र प्रायोजित मिशन इंद्रधनुष के तहत राज्य के छह जिलों के करीब 70 हजार बच्चों का गत चार माह में पूर्ण टीकाकरण किया गया है. इस मिशन के तहत सात बीमारियों (पोलियो, खसरा, टीबी, डिप्थेरिया, काली खांसी, टिटनेस व हेपेटाइटिस-बी या पीलिया) से बच्चों को बचाने के लिए उनका टीकाकरण किया जाता है. […]
रांची : केंद्र प्रायोजित मिशन इंद्रधनुष के तहत राज्य के छह जिलों के करीब 70 हजार बच्चों का गत चार माह में पूर्ण टीकाकरण किया गया है. इस मिशन के तहत सात बीमारियों (पोलियो, खसरा, टीबी, डिप्थेरिया, काली खांसी, टिटनेस व हेपेटाइटिस-बी या पीलिया) से बच्चों को बचाने के लिए उनका टीकाकरण किया जाता है. लगातार टीकाकरण अभियान के बावजूद कई बच्चों का पूर्ण टीकाकरण नहीं हो पाता.
इन बच्चों को सात टीके में से छह या इससे भी कम कम टीके लग सके थे. सरकार ने इन्हीं ड्रॉप आउट बच्चों के पूर्ण टीकाकरण के लिए यह मिशन शुरू किया था. यह अप्रैल से जुलाई माह की सात से 14 तारीख तक चार चरणों में संपन्न हुआ. बाल मृत्यु दर को कम करना इस अभियान का उद्देश्य है.
ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या देवघर, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज, गिरिडीह व धनबाद जिले में अधिक थी. विभाग का अनुमान था कि यहां करीब 98 हजार बच्चे ड्रॉप आउट हैं. इनमें से 70 हजार का टीकाकरण किया गया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार एक-दो जिले से पूरी रिपोर्ट नहीं आयी है.
कैसे हुए टीकाकरण से ड्रॉप आउट
मां-बाप के पलायन सहित अन्य कारणों से बच्चों का पूर्णत: टीकाकरण नहीं हो पाता है. कुछ स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम का नहीं रहना (नियुक्ति नहीं रहने या छुट्टी पर रहने से) तथा दूर-दराज के इलाके या कठिन भौगोलिक स्थिति भी इसका कारण है. ऐसे बच्चों का टीकाकरण संबंधित इलाके में कैंप लगा कर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement