महिला के हंगामे को देख लोगों ने पुलिस को बुलाया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मां और बच्ची को पुलिस वहां से ले गयी. दोनों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से महिला थाना में रखा गया है. जब पुलिस ने उससे पूछा: बच्ची को क्यों मारना चाहती थी, तब उसने बताया कि वह आर्थिक तंगी से परेशान होकर बच्ची की जान लेना चाह रही थी.
Advertisement
आर्थिक तंगी से परेशान महिला बच्ची को फेंक रही थी पुल से नीचे, लोगों ने बचाया
रांची: आर्थिक तंगी से जूझ रही एक महिला ने मंगलवार को अपनी दो माह की बच्ची को कडरू पुल से नीचे फेंकने का प्रयास किया. महिला पुल से नीचे बच्ची को फेंकने ही वाली थी कि लोगों की नजर उस पर पड़ी. लोगों ने दौड़ कर बच्ची को बचाया. बाद में महिला वहां हंगामा करने […]
रांची: आर्थिक तंगी से जूझ रही एक महिला ने मंगलवार को अपनी दो माह की बच्ची को कडरू पुल से नीचे फेंकने का प्रयास किया. महिला पुल से नीचे बच्ची को फेंकने ही वाली थी कि लोगों की नजर उस पर पड़ी. लोगों ने दौड़ कर बच्ची को बचाया. बाद में महिला वहां हंगामा करने लगी.
पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि वह आरा की रहनेवाली है. उसके पति का नाम सुभाष है. महिला अपना घर पटना भी बता रही थी. पुलिस के अनुसार महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पुलिस उसकी बातों का सत्यापन कर रही है. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के अधिकारी भी महिला थाना पहुंचे. सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों ने बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया और महिला से पूछताछ की. महिला थाना प्रभारी दीपिका ने बताया कि महिला नशा का सेवन करती है. वह अपनी बच्ची को भी नशा देती थी. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला अपने बच्चे को क्यों मारना चाह रही थी. महिला के परिजनों के बारे जानकारी एकत्र की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement