28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली पशु चिकित्सक बन इलाज करना महंगा पड़ा

मांडर .नकली चिकित्सक बन कर पशु-पक्षियों का इलाज करने व दवा के नाम पर ग्रामीणों से मनमाना पैसा वसूलने के आरोप में मांडर पशु चिकित्सालय में पदस्थापित जीतेंद्र सहाय सोमवार को परेशानी में पड़ गये. सोसई गांव की एक महिला ने बीडीओ गोपी उरांव से शिकायत की थी कि नकली चिकित्सक बन कर जीतेंद्र उरांव […]

मांडर .नकली चिकित्सक बन कर पशु-पक्षियों का इलाज करने व दवा के नाम पर ग्रामीणों से मनमाना पैसा वसूलने के आरोप में मांडर पशु चिकित्सालय में पदस्थापित जीतेंद्र सहाय सोमवार को परेशानी में पड़ गये.

सोसई गांव की एक महिला ने बीडीओ गोपी उरांव से शिकायत की थी कि नकली चिकित्सक बन कर जीतेंद्र उरांव ने बकरी को इंजेक्शन लगाने के नाम पर 650 रुपये वसूले हैं. शिकायत मिलने पर जीतेंद्र सहाय को पुलिस के हवाले कर दिया गया था. बाद में जीतेंद्र सहाय ने अपनी गलती मानी और भविष्य में इस तरह का कार्य नहीं करने का बंधपत्र लिख कर दिया.

इसके बाद उन्हें थाना से ही निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया़ बताया जा रहा है कि जीतेंद्र सहाय पशु चिकित्सालय में 12 साल से पशुधन अधिदर्शक के पद पर कार्यरत हैं. बीएचओ अशोक कुमार के अनुसार, उनका कार्य क्षेत्र मे पशुधन के प्रजनन संबंधी मामलों की देखरेख करना है, लेकिन वे धड़ल्ले से क्षेत्र में चिकित्सक बन कर निजी प्रैक्टिस करते हैं और दवा व इंजेक्शन के नाम पर ग्रामीणों से मनमाना पैसे लेते हैं. बीडीओ गोपी उरांव ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने पूर्व में भी उक्त कर्मचारी को समझाया था, लेकिन अपनी हरकत से बाज नहीं आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें