Advertisement
प्रत्येक तीन गांव पर एक एंबुलेंस दे सरकार
रांची : हाइकोर्ट में एक हजार की आबादी के लिए एक ही जगह पर दो हेल्थ सब सेंटर बनाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के बाद याचिका निष्पादित कर दिया. सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने मौखिक रूप से […]
रांची : हाइकोर्ट में एक हजार की आबादी के लिए एक ही जगह पर दो हेल्थ सब सेंटर बनाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के बाद याचिका निष्पादित कर दिया.
सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने मौखिक रूप से राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह चालू वित्तीय वर्ष के मार्च तक हेल्थ सब सेंटर का निर्माण कार्य पूरा कर ले. जो भी प्रक्रिया बची हुई है, उसे शीघ्र पूरा कर निर्माण कार्य पूरा किया जाये. साथ ही दो-तीन गांव के लिए एक एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम हो.
ग्रामीणों को लगना चाहिए कि उनके स्वास्थ्य के प्रति सरकार जागरूक व तत्पर है. ऑक्सीजन की सुविधा रहे या नहीं रहे, लेकिन प्रत्येक तीन गांव पर ड्राइवर सहित एंबुलेंस की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहे. इस पर कोर्ट गंभीर है.
खंडपीठ ने यह भी कहा कि आवश्यकता के अनुसार पारा मेडिकल स्टॉफ व अन्य कर्मी बहाल हो. कोर्ट इस पर भी गंभीरता से विचार करेगा. विस्तृत सुनवाई बाद में होगी. इससे पूर्व प्रार्थी रविकांत सिंह ने स्वयं पक्ष रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement