एसके वर्मा ने कहा कि ग्रीन ऑटो के जरिये गरीब तबकों की महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा. आरती बेहरा ने कहा कि महिला ऑटो ड्राइवरों को अविलंब परमिट उपलब्ध कराया जाये, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो. इन महिला ड्राइवरों को जल्दी ही आइ कार्ड प्रदान किया जायेगा.
अभी 18 ऑटो को उतारा गया है. रांची के नौ विभिन्न रूटों पर इन्हें चलाया जायेगा. प्रत्येक रूट में फिलहाल दो ग्रीन ऑटो चलेंगे. महिला ऑटो ड्राइवर सुनीता एक्का, डॉली कुमारी, पिंकी खाखा, विनीता केरकेट्टा सहित अन्य ने कहा कि वे पिछले तीन महीने से ऑटो चलाने का प्रशिक्षण ले रही थीं.