21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में ग्रीन ऑटो की शुरुआत

रांची: पिंक ऑटो के बाद अब रांची में ग्रीन ऑटो की शुरुआत हुई. रविवार को राजमनी ग्रीन ऑटो सर्विस का उदघाटन बार एसोसिएशन के एसके वर्मा ने अशोकनगर में किया. मौके पर ग्रीन ऑटो की अध्यक्ष आरती बेहरा, संजय साहू, मनीष साहू, विश्वंभर शास्त्री, दिनेश सोनी सहित अन्य उपस्थित थे. एसके वर्मा ने कहा कि […]

रांची: पिंक ऑटो के बाद अब रांची में ग्रीन ऑटो की शुरुआत हुई. रविवार को राजमनी ग्रीन ऑटो सर्विस का उदघाटन बार एसोसिएशन के एसके वर्मा ने अशोकनगर में किया. मौके पर ग्रीन ऑटो की अध्यक्ष आरती बेहरा, संजय साहू, मनीष साहू, विश्वंभर शास्त्री, दिनेश सोनी सहित अन्य उपस्थित थे.

एसके वर्मा ने कहा कि ग्रीन ऑटो के जरिये गरीब तबकों की महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा. आरती बेहरा ने कहा कि महिला ऑटो ड्राइवरों को अविलंब परमिट उपलब्ध कराया जाये, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो. इन महिला ड्राइवरों को जल्दी ही आइ कार्ड प्रदान किया जायेगा.

अभी 18 ऑटो को उतारा गया है. रांची के नौ विभिन्न रूटों पर इन्हें चलाया जायेगा. प्रत्येक रूट में फिलहाल दो ग्रीन ऑटो चलेंगे. महिला ऑटो ड्राइवर सुनीता एक्का, डॉली कुमारी, पिंकी खाखा, विनीता केरकेट्टा सहित अन्य ने कहा कि वे पिछले तीन महीने से ऑटो चलाने का प्रशिक्षण ले रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें