27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में संपत्ति बना रहे हैं नक्सली-उग्रवादी

कुछ का पुलिस ने किया खुलासा, कई दूसरे के नाम पर बना रहे संपत्ति किसी रिश्तेदार या दूसरे लोगों के नाम पर लगाते हैं पैसा रांची : भाकपा माओवादी, टीपीसी और पीएलएफआइ जैसे संगठन के बड़े नेता-उग्रवादी लेवी की राशि से शहर में जमीन व मकान बना रहे हैं. कई बार पुलिस ने इसका खुलासा […]

कुछ का पुलिस ने किया खुलासा, कई दूसरे के नाम पर बना रहे संपत्ति
किसी रिश्तेदार या दूसरे लोगों के नाम पर लगाते हैं पैसा
रांची : भाकपा माओवादी, टीपीसी और पीएलएफआइ जैसे संगठन के बड़े नेता-उग्रवादी लेवी की राशि से शहर में जमीन व मकान बना रहे हैं. कई बार पुलिस ने इसका खुलासा भी किया है, लेकिन कई नक्सलियों की संपत्ति के बारे में जानकारी रहते हुए भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है.
इसकी वजह यह है कि नक्सली व उग्रवादी अपने किसी रिश्तेदार या दूसरे लोगों के नाम पर संपत्ति खरीदते हैं. कुछ नक्सली-उग्रवादी बीड़ी पत्ता व्यवसाय, बिल्डर या दूसरे कारोबारियों के साथ भी पैसा लगाते हैं.
वर्ष 2014 में हजारीबाग पुलिस ने टीपीसी के नक्सली नीरज गंझू को गिरफ्तार किया था. उसने पुलिस को बताया था कि वहां के रामनगर में उसका मकान बन रहा है. जिसकी लागत एक करोड़ रुपये से अधिक है. वर्ष 2010 में रांची पुलिस ने भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य उदय श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस को पता चला कि उसके रिश्तेदार के नाम पटना में तीन तल्ला मकान है.
कई नक्सली-उग्रवादी की है शहर में संपत्ति
– माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य उदय श्रीवास्तव का पटना में तीन तल्ला मकान है. उदय की गिरफ्तारी लालपुर थाना क्षेत्र के एक फ्लैट से हुई थी.
– टीपीसी के उग्रवादी नीरज गंझू का हजारीबाग के रामनगर में करोड़ों का मकान बन रहा है. वर्ष 2014 में हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
त्नटीपीसी के एक बड़े उग्रवादी का हजारीबाग के कनहरी रोड में तीन फ्लैट, एनएच-33 पर तीन प्लॉट, नवाबगंज मुहल्ला में एक मकान है.
– माओवादी बिरसई गंझू का खलारी के मैकलुस्कीगंज में एक घर है.
– भाकपा माओवादी के बड़ा नक्सली संदीप यादव का गया में मकान है.
– भाकपा माओवादी के एक बड़े नक्सली के परिवार का पेट्रोल पंप है.
इन विभागों को करना होगा काम : पुलिस, इनकम टैक्स, निबंधन कार्यालय, सर्विस टैक्स, ईडी
नक्सली-उग्रवादी शहर में ही इन्वेस्ट कर रहे हैं. नक्सली उग्रवादी अपने रिश्तेदारों के नाम से शहर में जमीन या घर खरीदने में पैसा लगाते हैं. कई व्यवसायियों के व्यवसाय में भी पैसा लगाया जाता है. पुलिस विभाग इस चेन को तोड़ने की कोशिश कर रहा है. दूसरे विभागों से भी मदद की जरूरत है.
एसएन प्रधान, एडीजी, अभियान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें