Advertisement
शहीद के परिजन को मिलेगी नौकरी
बीएसएफ के डीजी मिले रघुवर दास से, कहा 20 लाख रुपये का मुआवजा भी मिलेगा जम्मू-कश्मीर सीमा पर शहीद हुए थे किशन कुमार दूबे रांची : बीएसएफ के डीजी डीके पाठक ने शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास में मुलाकात की. सीएम ने डीजी से कहा कि जम्मू-कश्मीर सीमा पर शहीद हुए किशन […]
बीएसएफ के डीजी मिले रघुवर दास से, कहा
20 लाख रुपये का मुआवजा भी मिलेगा
जम्मू-कश्मीर सीमा पर शहीद हुए थे किशन कुमार दूबे
रांची : बीएसएफ के डीजी डीके पाठक ने शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास में मुलाकात की. सीएम ने डीजी से कहा कि जम्मू-कश्मीर सीमा पर शहीद हुए किशन कुमार दूबे के परिजन को नौकरी बीएसएफ दे.
यदि बीएसएफ नौकरी नहीं दे सकती, तो फिर राज्य सरकार इसके लिए पहल करेगी. कारण है कि शहीद के परिजन काफी गरीब हैं. जीवन-यापन के लिए सरकार को सोचना होगा. इस पर बीएसएफ के डीजी ने कहा कि बीएसएफ शहीद के परिजन को अनुकंपा पर नौकरी देगी. साथ ही 20 लाख रुपये का मुआवजा भी देगी.
सीएम ने कहा कि राज्य के युवाओं को सशस्त्र बलों की नौकरी के लिए प्रशिक्षित किये जाने के लिए रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव है. इस अकादमी में युवाओं को इस प्रकार से तैयार किया जाना है कि वे सेना के तीनों अंगों, सशस्त्र बलों एवं विशिष्ट सैन्य बलों के योग्य बन कर रोजगार प्राप्त कर सकें. इसमें बीएसएफ का सहयोग अपेक्षित है. बीएसएफ डीजी ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि प्रस्तावित रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के लिए वे सेवानिवृत्त बीएसएफ के पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षण से संबंधित अद्यतन तकनीक उपलब्ध करायेंगे.
बीएसएफ कैंप के लिए 70 एकड़ जमीन देगी सरकार
बीएसएफ के डीजी ने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखंड में सीमा सुरक्षा बल के लगभग आठ हजार लोग सेवा में हैं.जिनके लिए स्थायी कैंप की स्थापना आवश्यक है. नामकुम में भूमि चिह्नित की गयी है. इस पर सीएम ने बीएसएफ के कैंप के लिए भू-राजस्व सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि उपलब्धता के आधार पर 70 एकड़ जमीन चिह्नित कर बीएसएफ को आवंटित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement