Advertisement
वाम दलों का राजभवन के समक्ष 20 को धरना
रांची : वाम दल संयुक्त रूप से 20 जुलाई को राजभवन के समक्ष धरना देंगे. शनिवार को माकपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी, माले राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, भाकपा राज्य सचिव केडी सिंह व एसयूसीआइ के सिद्धेश्वर सिंह ने बताया कि नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर शासन […]
रांची : वाम दल संयुक्त रूप से 20 जुलाई को राजभवन के समक्ष धरना देंगे. शनिवार को माकपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी, माले राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, भाकपा राज्य सचिव केडी सिंह व एसयूसीआइ के सिद्धेश्वर सिंह ने बताया कि नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर शासन में आये थे, जबकि भ्रष्टाचार उनके सरकार का हिस्सा बन गया है. हर तरफ घोटाला ही घोटाला है. आम जनता ठगा महसूस कर रही है.
झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश में यही स्थिति है. जो लोग सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं, उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में व्यापमं से भी बड़ा घोटाला डेंटल और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में हुआ है. गवाह मारे जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गिरिडीह में भी एक माले कार्यकर्ता को भाजपाइयों ने मार दिया.
आपातकाल की तरह स्थिति
वाम नेताओं ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव आंदोलन करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. यहां आपातकाल की तरह स्थिति हो गयी है. अधिकारी बात सुनते नहीं हैं. सरकार अडाणी के लिए काम करने में लगीहुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement