रांची: आइटी विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने सभी प्रखंडों में कंप्यूटर ट्रेनिंग खोले जाने की कार्य प्रगति पर नाराजगी जतायी. उन्होंने निर्धारित समय सीमा में काम पूरा नहीं करने वाले पदाधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकने की चेतावनी दी.
कहा कि प्रखंडों में कंप्यूटर ट्रेनिंग यूनिट खोले जाने के लिए खरीदे और वितरित किये जाने वाले कंप्यूटर में अनियमितता नहीं बरदाश्त की जायेगी. उन्होंने आइटी विभाग को कंप्यूटर में नकली सॉफ्टवेयर की जगह असली सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किये जाने के लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
उन्होंने राज्य के सुदूर ग्रामीण इलाकों को कंप्यूटरों के जरिये जोड़ने की जरूरत बतायी. बैठक में योजना विभाग के प्रधान सचिव डीके तिवारी ने सभी प्रखंडों में एक केंद्रीय सिस्टम निर्माण की आवश्यकता बतायी. मौके पर आइटी के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, वाणिज्य कर सचिव मस्त राम मीणा, ग्रामीण विकास सचिव अरुण समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.