नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता नवीन जयहिंद की पत्नी स्वाति मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किये जाने को लेकर लग रहे परिवारवाद के आरोपों को बुधवार को पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष के इस दावे को भी नकार दिया कि स्वाति उनकी रिश्तेदार हैं. दिल्ली सरकार के सूत्रों ने कहा कि मालीवाल की नियुक्ति का आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा और दिल्ली महिला आयोग का पुनर्गठन भी किया जायेगा. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह का कार्यकाल इसी सप्ताह समाप्त हो रहा है. ‘आप’ प्रमुख के साथ 30 वर्षीय मालीवाल का जुड़ाव ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ के दिनों से ही रहा है. जयहिंद से विवाहित मालीवाल वर्तमान में जनशिकायत मामलों में दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाहकार के तौर पर काम करती हैं और उनका ‘जनता संवाद’ निबटाती हैं. हरियाणा के ‘आप’ नेता जयहिंद केजरीवाल के करीबी माने जाते हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सरकार स्वाति को दिल्ली महिला आयोग की नयी अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बारे मंे तीन दिन के अंदर अधिसूचना जारी करेगी. आयोग का पुनर्गठन भी किया जायेगा. आयोग के अन्य सदस्यों की भी नियुक्ति की जायेगी. इस बारे में सरकार कुछ नामों पर विचार कर रही है.’ संपर्क करने पर मालीवाल ने इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. उनके करीबी एक सूत्र ने कहा कि वह अधिसूचना जारी होने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देंगी.
BREAKING NEWS
मालीवाल के चयन को लेकर परिवारवाद के आरोपों को ‘आप’ ने किया खारिज
नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता नवीन जयहिंद की पत्नी स्वाति मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किये जाने को लेकर लग रहे परिवारवाद के आरोपों को बुधवार को पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष के इस दावे को भी नकार दिया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement