गरीबों की फौज ही जीतेगी गरीबी से जंग-24 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा अगले वर्ष तक-50 करोड़ लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य है सरकार का वर्ष 2022 तकएजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘स्किल इंडिया मिशन’ की शुरुआत करते हुए क६ा कि अब गरीब बच्चा पीछे नहीं रहेगा. गरीब परिवारों को स्किल इंडिया के जरिये सक्षम बनाया जायेगा. देश में युवाओं को अवसर चाहिए. नौजवानों को रोजगार ही देश की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कौशल विकास के जरिये युवाओं को रोजगार देने की केंद्र की योजना है. चालू वित्त विर्ष में स्किल इंडिया मिशन के लिए 5,040 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इस योजना के जरिये सरकार निजी क्षेत्रों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर देगी.नेशनल स्किल डेवलपमेंट मिशन के जरिये हुनर सिखाकर लोगों को रोजगार के काबिल बनाने की योजना है. वर्ष 2022 तक इसके जरिये 50 करोड़ लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है. इस मिशन से 160 ट्रेनिंग पार्टनर्स और 1,722 ट्रेनर्स जुड़े हैं. राष्ट्रीय कौशल विकास अभियान के तहत शुरू किया गया यह महत्वाकांक्षी कार्यक्र म अगले साल तक 24 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देगा और प्रशिक्षित उम्मीदवारों को 8,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.ज्ञात हो कि जुलाई में प्रधानमंत्री की अध्यक्षतावाली केंद्रीय कैबिनेट ने नेशनल स्किल मिशन के लिए एक संस्थागत ढांचे को मंजूरी दी थी. कौशल विकास और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए पहली एकीकृत राष्ट्रीय नीति पर भी मुहर लगायी थी. एमएसडीइ मंत्रालय ने इसके लिए हाल में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय से समझौता किया. इससे पेट्रोकेमिकल, उर्वरक और दवा उद्योग की जरूरतों के अनुरूप कुशल कार्यबल तैयार करने में मदद मिलेगी.
इधर, मिशन स्किल इंडिया की लांचिंग, पीएम बोले
गरीबों की फौज ही जीतेगी गरीबी से जंग-24 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा अगले वर्ष तक-50 करोड़ लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य है सरकार का वर्ष 2022 तकएजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘स्किल इंडिया मिशन’ की शुरुआत करते हुए क६ा कि अब गरीब बच्चा पीछे नहीं रहेगा. गरीब परिवारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement