रांची: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. प्रारूपों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. षष्ठी से पूजा पंडालों में प्रतिमाएं स्थापित कर दी जायेंगी. पष्ठी से दशमी तक शहर के पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ती है. मुख्य सड़कों से लेकर बाइलेन सड़क तक लोगों से भरा रहता है. इसे देखते हुए हर साल की तरह इस बार भी प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
11 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक के लिए नो इंट्री के समय में भी परिवर्तन किया गया है. पार्किग के भी स्थल चिह्न्ति किये गये हैं. इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन ने जारी कर दिया है. इसमें निर्देश दिया गया है कि शहरी क्षेत्र में पूजा के दौरान चलनेवाले वाहनों की अधिकतम गति 20 किलो प्रति घंटे होगी.
कहां- कहां होगी पार्किग
किस रूट के वाहन कहां करेंगे पार्किग
डोरंडा से मेन रोड आनेवाले सैनिक मार्केट
सरकुलर रोड से कचहरी आनेवाले सर्वे मैदान
हरमू बाइपास से किशोरगंज आनेवाले गोशाला
कांके रोड से किशोरगंज जानेवाले जज कॉलोनी के बाहर
किशोरी यादव चौक से किशोरगंज न्यू मार्केट टेंपो स्टैंड
पिस्का मोड़ से रातू रोड आनेवाले जायसवाल पेट्रोप पंप के पास
स्टेशन रोड से ओवरब्रिज आनेवाले पटेल चौक
रामगढ़/ हजारीबाग रूट के यात्री वाहन रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड
अलबर्ट एक्का चौक पहुंचनेवाली गाड़ियां जीइएल चर्च कांप्लेक्स
कांके रोड, बरियातू से कचहरी आनेवाली गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क
बरियातू से अलबर्ट एक्का चौक पहुंचनेवाली गाड़ियां रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड
लालपुर से अलबर्ट एक्का चौक जानेवाली गाड़ियां प्लाजा सिनेमा के पास
लालपुर से कोकर जानेवाले वाहन कोकर साधु मैदान
आरएलएसवाइ कॉलेज परिसर
अपर बाजार जानेवाले वाहन लेक रोड के पास
अपर बाजार से मेन रोड जानेवाले वाहन जैन मंदिर के समीप
अपर बाजार से अलबर्ट एक्का चौक जानेवाले वाहन जिला स्कूल परिसर
डंगराटोली से सजर्ना चौक जानेवाले वाहन सदर अस्पताल परिसर
मिशन चौक के पास