Advertisement
एनएसयूआइ ने धरना दिया
रांची : रांची विवि मुख्यालय में एनएसयूआइ ने तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. इसका नेतृत्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन ने किया. मांगों में विवि अंतर्गत बीएड कॉलेजों के सत्र 2014-15 के छात्रों को न्याय दिलाने, वीमेंस कॉलेज में एमकॉम शुरू करने व वीमेंस ग्रीवांस सेल की नयी कमेटी का गठन शामिल है. धरना […]
रांची : रांची विवि मुख्यालय में एनएसयूआइ ने तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. इसका नेतृत्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन ने किया. मांगों में विवि अंतर्गत बीएड कॉलेजों के सत्र 2014-15 के छात्रों को न्याय दिलाने, वीमेंस कॉलेज में एमकॉम शुरू करने व वीमेंस ग्रीवांस सेल की नयी कमेटी का गठन शामिल है.
धरना के दौरान एनएसयूआइ सदस्यों ने नारेबाजी भी की. लगभग दो बजे एनएसयूआइ सदस्यों के साथ कुलपति की दूरभाष पर वार्ता हुई. उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर विवि स्तर पर कार्रवाई चल रही है.
इसके बावजूद सदस्य डटे रहे. करीब तीन बजे रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी धरना स्थल पर पहुंचे और सदस्यों से वार्ता की. रजिस्ट्रार ने स्पष्ट किया कि तीन दिनों के अंदर वे अधिवक्ता के साथ दिल्ली जाकर सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करेंगे. वीमेंस कॉलेज में एमकॉम की पढ़ाई के लिए शीघ्र ही एकेडमिक काउंसिल में प्रस्ताव लाया जायेगा.
वीमेंस ग्रीवांस सेल को सशक्त करने के लिए अध्यक्ष को शीघ्र निर्देशित किया जायेगा. रजिस्ट्रार के आश्वासन के बाद सदस्यों ने धरना समाप्त कर दिया. इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह, अनिकेत राज, विभूति, बादल, सैयद फरहान, आकाश, समीर तिर्की, विशाल, आकाश सिन्हा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement