।। झारखंड के 10 जिलों में वन क्षेत्रों के विकास के लिए खर्च होगी राशि।।
रांचीः राज्य के 10 जिलों में वन क्षेत्रों के विकास के लिए जापान 816 करोड़ रुपये का ऋण झारखंड सरकार को देगा. इससे संबंधित प्रस्ताव पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय व जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जिका) ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है.
फॉरेन फंड लेने पर डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने भी सहमति दे दी है. राज्य सरकार से डीपीआर की मांग की गयी है. ऋण पर 0.5 प्रतिशत की दर से ब्याज लगेगा.