ग्रामीण विकास मंत्री चंद्रशेखर दुबे ने कहा
नामकुम : आरबी पांडेय मेमोरियल फाउंडेशन व खिजरी विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा रविवार को जोरार स्थित नमक गोदाम के पास ग्रामीण विकास मंत्री चंद्रशेखर दुबे का अभिनंदन किया गया.
मौके पर अपने संबोधन में ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि नामकुम व टाटीसिलवे में बंद पड़ी हाइटेंशन व इइएफ फैक्टरी को खुलवाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि हजारों लोगों को रोजगार मिल सके. ऐसी शिकायत मिली है कि कुछ फैक्टरी मालिक मजदूरों का शोषण कर रहे हैं. ऐसे लोगों की सूची तैयार कर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई की जायेगी. मजदूरों का शोषण करनेवाले फैक्टरी मालिकों को जेल की भी हवा खानी होगी. शीघ्र पंचायत के सभी प्रतिनिधियों को मानदेय देने का फैसला लिया जायेगा.
साथ ही मजदूर हित में इएसआइ के कार्यालय को नामकुम लाने का प्रयास किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि देव कुमार धान ने ग्रामीण विकास मंत्री से मजदूरों को उचित मजदूरी दिलाने और बंद पड़ी हाइटेंशन व इइएफ फैक्टरी को चालू कराने की मांग की.
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता रमेश पांडेय, ओरमांझी प्रखंड अध्यक्ष रमेश उरांव, अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मुंडा, नामकुम प्रखंड अध्यक्ष सिलास टूटी, लाल मुकेश नाथ शाहदेव, छेदी यादव, शशि श्रीवास्तव, रवींद्र कुमार सिंह, बीएन तिवारी, विनय सिंह, सतेंद्र पांडेय, अनिल पांडेय, पन्ना लाल मुंडा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.