Advertisement
बर्नपुर सीमेंट प्लांट का उदघाटन आज
रांची : झारखंड में बर्नपुर सीमेंट के इंटीग्रेटेड प्लांट का उदघाटन सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. पतरातू स्थित इस सीमेंट प्लांट की क्षमता 800 टन प्रति दिन है. यहां सीमेंट व क्लींकर का निर्माण किया जायेगा. यह जानकारी कंपनी के उपाध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अशोक गुटगुटिया ने दी. उन्होंने बताया कि झारखंड में यह […]
रांची : झारखंड में बर्नपुर सीमेंट के इंटीग्रेटेड प्लांट का उदघाटन सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. पतरातू स्थित इस सीमेंट प्लांट की क्षमता 800 टन प्रति दिन है. यहां सीमेंट व क्लींकर का निर्माण किया जायेगा. यह जानकारी कंपनी के उपाध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अशोक गुटगुटिया ने दी.
उन्होंने बताया कि झारखंड में यह दूसरा इंटीग्रेटेड प्लांट होगा. इस प्लांट से पूरे राज्य में सीमेंट की सप्लाई की जायेगी. यह अत्याधुनिक प्लांट है. यहां ड्राइ तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा. इससे कोयले, बिजली व पानी की खपत कम होगी. अक्तूबर तक प्लांट से क्लींकर का निर्माण शुरू होगा. इसी से सीमेंट बनाया जाता है. अभी राज्य में एक ही प्लांट हैं, जो इंटीग्रेटेड हैं. बाकी सभी कंपनियों के अन्य प्लांट केवल ग्राइंडिंग करते हैं. बर्नपुर के पतरातू प्लांट में वेस्ट मैटेरियल की भी रिसाइकिल करने की सुविधा होगी.
यहां पीएससी व पीपीसी सीमेंट का निर्माण किया जायेगा. प्लांट की क्षमता एक मिलियन टन की है, धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जायेगा. उन्होंने बताया कि 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस प्लांट में रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) भी बनाया जायेगा. अभी इस प्लांट से सालाना लगभग 2.40 लाख प्रति वर्ष उत्पादन होगा. श्री गुटगुटिया ने बताया कि झारखंड में सालाना 50 लाख टन सीमेंट की खपत है. आनेवाले समय में यह खपत बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement