19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटानागपुर में लूथेरन विश्वास की रक्षा हुई थी : बिशप दुलार

फोटो सुनील – एनडब्ल्यूजीइएल चर्च का 96वां ऑटोनॉमी दिवस समारोहलाइफ रिपोर्टर @ रांचीएनडब्ल्यूजीइएल चर्च के सदस्यों ने रविवार को 96वें ऑटोनॉमी दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया. चर्च सचिवालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. बिशप दुलार लकड़ा ने कहा कि ऑटोनॉमी दिवस में छोटानागपुर में लूथेरन विश्वास व आस्था की रक्षा हुई […]

फोटो सुनील – एनडब्ल्यूजीइएल चर्च का 96वां ऑटोनॉमी दिवस समारोहलाइफ रिपोर्टर @ रांचीएनडब्ल्यूजीइएल चर्च के सदस्यों ने रविवार को 96वें ऑटोनॉमी दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया. चर्च सचिवालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. बिशप दुलार लकड़ा ने कहा कि ऑटोनॉमी दिवस में छोटानागपुर में लूथेरन विश्वास व आस्था की रक्षा हुई थी. ऑटोनॉमी में कलीसिया के आत्म शासन, आत्म पालन व स्व प्रचार के तत्व निहित हैं. हम इसी भावना में आगे बढ़ते रहेंगे.बिशप पीडीएस तिर्की ने ऑटोनॉमी के महत्व पर प्रकाश डाला. इससे पूर्व डीन पइकस खेस ने प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. संडे स्कूल, युवा संघ, महिला संघ, प्रचारकों व पुरोहितों नेेेेेेेे भजन गाये. बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं हुईं, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. आयोजन में दीपक खलखो, अमृत टोप्पो, प्रदीप टोप्पो, रोहित टोप्पो, मेरी टोप्पो, निशांत मिंज, पुनीत मिंज, नीतू प्रिया लकड़ा व अन्य ने सक्रिय योगदान दिया. इन्हें मिला पुरस्कार जलेबी रेस : प्रथम प्रकाश किंडो, द्वितीय हिमांशु टोप्पो, तृतीय एनी तिग्गा. बैलून रेस : प्रथम शेरॉन टोप्पो, द्वितीय आयुश अरविंद बाड़ा, तृतीय एलेक्स बखला. चम्मच रेस : प्रथम अलोमी कुमारी, द्वितीय समर्पित बखला, तृतीय आदित्य कच्छप. बैलून रेस: प्रथम हर्ष बखला, द्वितीय समीर मिंज, तृतीय अमन लकड़ा. साड़ी रेस: प्रथम रोहित टोप्पो व नीतू लकड़ा, द्वितीय अंजलि मिंज व ए कुजूर, तृतीय निशांत मिंज व शिल्पा केरकेट्टा. घड़ा फोड़ : विजेता दयामणि मिंज. म्यूजिकल चेयर : प्रथम जैतून तिर्की, द्वितीय चंदन मिंज, तृतीय विनोद बाड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें