23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसाराम प्रकरण के गवाह की मौत

एजेंसियां, बरेली शाहजहांपुर में किशोरी से कथावाचक आसाराम द्वारा कथित दुष्कर्म प्रकरण के गवाह कृपाल सिंह की बदमाशों की गोली लगने से घायल होने के बाद शनिवार देर रात मौत हो गयी. बरेली के पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकुल द्विवेदी ने रविवार को यहां बताया कि गंभीर रूप से घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराये गये […]

एजेंसियां, बरेली शाहजहांपुर में किशोरी से कथावाचक आसाराम द्वारा कथित दुष्कर्म प्रकरण के गवाह कृपाल सिंह की बदमाशों की गोली लगने से घायल होने के बाद शनिवार देर रात मौत हो गयी. बरेली के पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकुल द्विवेदी ने रविवार को यहां बताया कि गंभीर रूप से घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराये गये सिंह (35) की शनिवार देर रात मृत्यु हो गयी. शाहजहांपुर के मोहल्ला गदियाना चुंगी में रहनेवाला सिंह आसाराम प्रकरण में कथित रूप से पीडि़त किशोरी के पिता का सहकर्मी तथा कभी आसाराम का विश्वासपात्र था. सिंह को शुक्रवार की रात घर लौटते वक्त कैंट इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उसे नाजुक हालत में बरेली के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अपर नगर मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज बयान में सिंह ने बताया था कि पिछले कई दिनों से आसाराम के गुर्गे शाहजहांपुर निवासी संजय, अजरुन और राघव उसे धमकी दे रहे थे तथा गोली मारने में इन लोगो का हाथ हो सकता है. सिंह आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में अहम गवाह था. बहरहाल, हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस के विशेष दल गठित किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें