27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कंपनियों में सहायक और कनीय अभियंताओं की भारी कमी

रांची: बिजली वितरण निगम में इन दिनों सहायक अभियंताओं और कनीय अभियंताओं की भारी कमी है, जबकि राज्य की बिजली व्यवस्था बनाये रखने की सारी जवाबदेही इन्हीं पर है. सब स्टेशनों में सहायक अभियंता और कनीय अभियंता ही रहते हैं. वितरण कंपनी में कुल स्वीकृत बल से 33 फीसदी ही सहायक और कनीय अभियंता कार्यरत […]

रांची: बिजली वितरण निगम में इन दिनों सहायक अभियंताओं और कनीय अभियंताओं की भारी कमी है, जबकि राज्य की बिजली व्यवस्था बनाये रखने की सारी जवाबदेही इन्हीं पर है. सब स्टेशनों में सहायक अभियंता और कनीय अभियंता ही रहते हैं. वितरण कंपनी में कुल स्वीकृत बल से 33 फीसदी ही सहायक और कनीय अभियंता कार्यरत हैं.
बोर्ड में इस समय सहायक अभियंताओं के 317 पद स्वीकृत हैं, जबकि 106 सहायक अभियंता ही कार्यरत हैं. वहीं कनीय अभियंताओं के 386 पद स्वीकृत है, जबकि 154 कार्यरत हैं. इन 154 अभियंताओं में 96 अभियंता ही नियमित हैं. शेष 55 अभियंता कांट्रैक्ट पर हैं. इधर सब स्टेशनों में कनीय अभियंताओं को अलग-अलग एरिया का प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है. बोर्ड के सूत्रों ने कहा कि एक कनीय अभियंता पर अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभार होने की वजह से बिजली वितरण को दुरुस्त रखने में कई बार परेशानी होती है. खासकर तब जब लाइन ब्रेकडाउन हो जाता है. अभियंता को समझ नहीं आता है कि किस इलाके में जायें और किस इलाके में नहीं.
क्यों बनी यह स्थिति
हाल ही में करीब 47 सहायक अभिंयताओं को कार्यपालक अभियंता के पद पर प्रोन्नति दी गयी है, जिसके चलते सहायक अभियंताओं की कमी हुई है. इससे पहले कनीय अभियंताओं को सहायक अभियंता के पद पर प्रोन्नति दे दी गयी है. वर्ष 2006 के बाद से एक भी कनीय अभियंताओं की बहाली नहीं हुई है. वर्ष 2006 में अनुबंध पर ही कनीय अभियंता रखे गये थे, जो आज भी हैं. ऐसे 55 अभियंता अनुबंध पर कार्यरत हैं.
दो महीने में 1500 पदों की बहाली निकलेगी : एमडी
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि यह सही है कि पदाधिकारियों और अभियंताओं की भारी कमी है. दो से तीन महीने में बड़े पैमाने पर बहाली निकालने जा रहे हैं. इसमें सहायक, कनीय अभियंता समेत लाइन मैन, एकाउंट अफसर भी होंगे. लगभग 1500 पदों पर बहाली निकाली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें