रांची. जेइइ एडवांस के इस साल के शीर्ष 100 में रहनेवाले छात्रों में 65 ने आइआइटी मुंबई को चुना है. इसके साथ ही आइआइटी मुंबई ने 17 अन्य आइआइटी में से सबसे ज्यादा मांग वाले संस्थान की अपनी पोजिशन बरकरार रखी है. पहले राउंड के अलॉटमेंट के बाद जारी आंकड़ों से इस बात का पता चला है. 2014 में टॉप 100 रैंकर्स में से 58 ने आइआइटी मुंबई को चुना था. हाल ही के कुछ सालों में पहली बार ऐसा हुआ था कि रैंकर्स की संख्या 60 से नीचे आयी थी. आइआइटी दिल्ली दूसरे स्थान पर रहा है. इस संस्थान को 30 छात्रों ने चुना है. हालांकि पिछले साल 36 छात्रों ने इस संस्थान में नामांकन कराया था. तीन छात्रों के नामांकन के साथ आइआइटी मद्रास तीसरे स्थान और दो स्टूडेंट्स के साथ आइआइटी कानपुर चौथे स्थान पर रहा है. शीर्ष 100 में से तीन बच्चे आइआइटी मुंबई जोन के हैं. खास बात यह है कि आइआइटी मद्रास जोन के 28 रैंकर्स में भी आइआइटी मुंबई का ही क्रेज दिखा. इनमें से सिर्फ तीन ने ही आइआइटी मद्रास को चुना. टॉप रैंकर्स में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिमांड है.
BREAKING NEWS
आइआइटी जेइइ के शीर्ष 100 रैंक पानेवाले 65 ने आइआइटी मुंबई चुना
रांची. जेइइ एडवांस के इस साल के शीर्ष 100 में रहनेवाले छात्रों में 65 ने आइआइटी मुंबई को चुना है. इसके साथ ही आइआइटी मुंबई ने 17 अन्य आइआइटी में से सबसे ज्यादा मांग वाले संस्थान की अपनी पोजिशन बरकरार रखी है. पहले राउंड के अलॉटमेंट के बाद जारी आंकड़ों से इस बात का पता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement