हेडलाइन…खाते में छह लाख किसने डाले पीयूष तिवारी, गढ़वा. प्रखंड कार्यालय मझिआंव के खाते में डाले गये छह लाख रुपये को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. छह लाख रुपये विभाग के खाते मंे कुछ दिन पहले डाले गये हंै. प्रखंड कार्यालय का आकलन है कि यहां नाजिर रह चुके हरिहर राम ने अपने रिश्तेदार के माध्यम से यह राशि डलवायी है. लेकिन इसका बैंक स्टेटमेंट एवं अन्य पूरी जानकारी विभाग को नहीं है. इस वजह से इस राशि को किस मद में खर्च किया जाये, इसको लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. इस संबंध में मझिआंव बीडीओ नीतिन शिवम ने उप विकास आयुक्त से पत्राचार कर इसकी जानकारी देते हुए मार्गदर्शन मांगा है. उन्होंने इस राशि से इंदिरा आवास योजना के लाभुकों के बकाये के भुगतान की भी सहमति मांगी है. उल्लेखनीय है कि मझिआंव में प्रखंड का नाजिर रहते हुए हरिहर राम पर सरकारी राशि गबन करने का आरोप लगा था. इसकी जांच की गयी है तथा तथा श्रीराम से राशि रिकवरी के लिए विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है. वर्तमान में हरिहर राम इसी पद पर नगरऊंटारी में कार्यरत हैं. अधिकारियों का आकलन है कि विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने छह लाख रुपये की राशि प्रखंड के खाते में डाल दी है. लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी लिखित रूप से विभाग को नहीं दी है. लिखित जानकारी नहीं होने से राशि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बीडीओ से प्राप्त पत्र के आलोक में जिला प्रशासन बैंक स्टेटमेंट निकाल कर छानबीन करने की प्रक्रि या में है.
BREAKING NEWS
फ्लैयर…मझिआंव प्रखंड कार्यालय के एकाउंट में आयी राशि को लेकर असमंजस
हेडलाइन…खाते में छह लाख किसने डाले पीयूष तिवारी, गढ़वा. प्रखंड कार्यालय मझिआंव के खाते में डाले गये छह लाख रुपये को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. छह लाख रुपये विभाग के खाते मंे कुछ दिन पहले डाले गये हंै. प्रखंड कार्यालय का आकलन है कि यहां नाजिर रह चुके हरिहर राम ने अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement