Advertisement
चार साल में सुनिश्चित करें 24 घंटे बिजली की आपूर्ति
रांची : केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने झारखंड बिजली वितरण निगम कंपनी को चार साल के अंदर सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसे कैसे किया जायेगा इसके लिए वितरण कंपनी को एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने का निर्देश दिया गया है, जिसे ऊर्जा मंत्रालय के समक्ष पेश […]
रांची : केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने झारखंड बिजली वितरण निगम कंपनी को चार साल के अंदर सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसे कैसे किया जायेगा इसके लिए वितरण कंपनी को एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने का निर्देश दिया गया है, जिसे ऊर्जा मंत्रालय के समक्ष पेश किया जाना है.
नयी दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में पूरे देश के बिजली वितरण की योजनाओं की समीक्षा की गयी. राज्य वितरण कंपनी के एमडी राहुल पुरवार व अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया था.
बैठक में आरएपीडीआरपी पार्ट बी के तहत सात शहरों में बिजली वितरण सुदृढ़ीकरण के लिए निविदा जारी करने की जानकारी दी गयी. सितंबर तक इसमें कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया गया है. पार्ट ए के तहत 30 शहरों में से नौ शहरों की बिजली वितरण व्यवस्था कंप्यूटराइज्डकी गयी है.
शेष का काम भी सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. फीडर मीटरिंग का काम भी दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. वितरण कंपनी को घाटा कम करते हुए राजस्व बढ़ाने की योजना पर काम करने के सुझाव दिये गये हैं. कहा गया है कि बिजली बिल कलेक्शन की क्षमता बढ़ायी जाये. दिसंबर 2015 तक झारखंड के विद्युतीकरण से बचे हुए गांवों में हर हाल में बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement