किसने तोड़ा कोई नहीं चाहता बताना.जेसीबी लगा कर तोड़े गये सभी घरफोटो कैप्सन : अपने घर को दिखाता पीडि़तविश्रामपुर(पलामू). रमजान के इस पवित्र माह में लोग पुण्य कमाने के लिए क्या-क्या नहीं करते. सक्षम लोग रोजेदारों के लिए सेहरी व इफ्तार का आयोजन कर यश प्राप्त करने का भी प्रयास करते हैं. लेेकिन इस पवित्र माह में आधा दर्जन अल्पसंख्यक परिवार को बेघर कर दिया गया. इस बरसात के मौसम में इन्हें दर-दर भटकने के लिए विवश कर दिया गया. इनके पास सर छुपाने के लिए भी जगह नहीं है. यह मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र के सोहदाग खुर्द गांव का है, जहां अतिक्रमण के नाम आधा दर्जन अल्पसंख्यक परिवार के घरों को जेेेेेसीबी लगा कर तोड़ा गया. बेघर होने वालों में शमसुद्दीन अली, अलिशेर अंसारी, जुमन अंसारी, तजामूल हुसैन, प्रभु साव, इलियास अंसारी, सैमुद्दीन अंसारी का नाम शामिल है. वहीं किसने सभी के घरों को अतिक्रमण के नाम पर तोड़ा, यह बताने से भी परहेज कर रहे हैं. जबकि विश्रामपुर थाने को घरों को तोड़े जाने संबंधी आवेदन देकर शिकायत की गयी है. लेकिन इनकी ओर से कितनी समुचित कार्रवाई होगी व किसने व किसके इशारे पर तोड़ा गया. इसका पता लगा पायेंगे या नहीं समय बतायेगा. लेकिन बेघर परिवार नावाबाजार प्रखंड कार्यालय व जिला कार्यालय पर धरना की तैयारी में जुट गये हैं. सभी अपने पूरे परिवार के साथ भाग लेंगे.
BREAKING NEWS
अतिक्रमण के नाम पर बेघर हुए कई परिवार(दो फोटो के लिए जगह देगना)
किसने तोड़ा कोई नहीं चाहता बताना.जेसीबी लगा कर तोड़े गये सभी घरफोटो कैप्सन : अपने घर को दिखाता पीडि़तविश्रामपुर(पलामू). रमजान के इस पवित्र माह में लोग पुण्य कमाने के लिए क्या-क्या नहीं करते. सक्षम लोग रोजेदारों के लिए सेहरी व इफ्तार का आयोजन कर यश प्राप्त करने का भी प्रयास करते हैं. लेेकिन इस पवित्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement