ललित मोदी को पद्म पुरस्कार देने की सिफारिश जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सचिन पायलट ने वर्ष 2007 में प्रदेश की तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा ललित मोदी को पद्म पुरस्कार देने की सिफारिश किये जाने के खुलासे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि इस रहस्योद्घाटन ने भाजपा की तत्कालीन व वर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और आइपीएल के पूर्व आयुक्त के बीच घनिष्ठ संबंधों की पुष्टि कर दी है. पायलट ने कहा, ‘पद्म पुरस्कार उन विशिष्ट नागरिकों को दिया जाता है, जिन्होंने देश व समाज में अपने उत्कृष्ट कायार्ें द्वारा उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की हो. लेकिन उक्त खुलासे से स्पष्ट है कि पद्म पुरस्कारों की गरिमा को ताक पर रखकर राजे के विशेष कृपापात्र ललित मोदी को उपकृत करने के उद्देश्य से भाजपा सरकार ने वर्ष 2007 में उन्हें पद्म पुरस्कार देने की सिफारिश की थी.’ पायलट ने कहा कि ललित मोदी द्वारा स्वयं किये गये एक-के-बाद-एक खुलासों, जिनकी पुष्टि मुख्यमंत्री ने भी की है, के बावजूद वसुंधरा राजे के खिलाफ भाजपा नेतृत्व द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जाना बताता है कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में हुई सभी अनियमितताओं में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और संगठन की सहमति रही है.
मुख्यमंत्री के साथ घनिष्ठ संबंधों की पुष्टि : पायलट
ललित मोदी को पद्म पुरस्कार देने की सिफारिश जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सचिन पायलट ने वर्ष 2007 में प्रदेश की तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा ललित मोदी को पद्म पुरस्कार देने की सिफारिश किये जाने के खुलासे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि इस रहस्योद्घाटन ने भाजपा की तत्कालीन व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement