सिडनी. ऑस्ट्रेलिया में एक रेलवे स्टेशन की पटरी पर बच्ची का स्ट्रॉलर गिरने के बाद अपनी 18 माह की पोती को बचाने के लिए एक भारतीय चलती ट्रेन के सामने कूद गया. खबरों के मुताबिक, घटना में बच्ची के दादा (62) को कोई चोट नहीं आयी. वह पिछले सप्ताह ही ऑस्ट्रेलिया आये थे. रविवार को वेंटवर्थविले स्टेशन पर पोती का स्ट्रॉलर लुढ़कने के बाद वह बच्ची को बचाने के लिए आ रही मालगाड़ी के सामने कूद गये. यह परिवार गुरुद्वारा जा रहा था. वह तुरंत पटरी पर कूद गये और प्राम को पत्नी और बेटी को पकड़ा दिया. वेंटवर्थविले रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि बच्ची के दादा ने टिकट के पैसे देने के लिए एक पल के लिए बच्ची की प्राम को छोड़ा, तो वह ढलावदार प्लेटफार्म से पटरी की तरफ लुढ़क गयी. जैसे ही उन्होंने देखा कि प्राम पटरी की ओर लुढ़क रही है, वह तुरंत उसे बचाने के लिए भागे. बच्ची के चाचा परमिंदर सिंह के हवाले से ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘उन्होंने सच में बहुत बड़ा काम किया. अपनी जान के बारे में एक पल भी उन्हें खयाल नहीं आया और उसे बचाने के लिए कूद गये. कोई नहीं जानता कि यह कैसे हुआ, लेकिन बच्ची सुरक्षित है और मेरे पिता भी ठीक हैं.’
BREAKING NEWS
ऑस्ट्रेलिया में पोती को बचाने के लिए ट्रेन के सामने कूदा भारतीय
सिडनी. ऑस्ट्रेलिया में एक रेलवे स्टेशन की पटरी पर बच्ची का स्ट्रॉलर गिरने के बाद अपनी 18 माह की पोती को बचाने के लिए एक भारतीय चलती ट्रेन के सामने कूद गया. खबरों के मुताबिक, घटना में बच्ची के दादा (62) को कोई चोट नहीं आयी. वह पिछले सप्ताह ही ऑस्ट्रेलिया आये थे. रविवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement