23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : 1400 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

प्रभात खबर ने रविवार को करीब 1400 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. अवसर था, प्रतिभा सम्मान समारोह का. मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, शिक्षा मंत्री नीरा यादव और रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय के हाथों सम्मानित होकर बच्चों ने गर्व महसूस […]

प्रभात खबर ने रविवार को करीब 1400 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. अवसर था, प्रतिभा सम्मान समारोह का. मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, शिक्षा मंत्री नीरा यादव और रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय के हाथों सम्मानित होकर बच्चों ने गर्व महसूस किया.
समारोह में सीबीएसइ 10 वीं में 10 सीजीपीए पानेवाले, इंजीनियरिंग व मेडिकल में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले, आइए, आइएससी व आइकॉम के टॉपर, सीबीएसइ 12 वीं और आइसीएसइ 10 वीं व 12 वीं के टॉपर सम्मानित हुए. सम्मान पाने के बाद मेधावी बच्चे काफी उत्साहित नजर आये. भविष्य में और बेहतर करने का संकल्प लिया.
शिक्षा ही अंधविश्वास व कुप्रथा का निदान : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा : आज समाज में काफी कुप्रथाएं और अंधविश्वास है. डायन प्रथा, छुआछूत आदि सामाजिक कुरीतियां व्याप्त है. यह हमारे लिए दुखद है. इनका निदान शिक्षा के माध्यम से ही हो सकता है.
उन्होंने कहा : शिक्षा राष्ट्र की उन्नति और समृद्धि का न केवल आधार है, बल्कि सामाजिक जागृति में भी अहम है. यह मनुष्य को उदार, चरित्रवान व विचारवान बनाने के साथ-साथ उसमें नैतिकता की भावना भी विकसित करती है. राष्ट्र और समाज के प्रति कर्तव्य व दायित्व बोध से अवगत कराती है. यह व्यक्ति को विनयशील और सुयोग्य बनाती है. रविवार को प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में मौजूद विद्यार्थियों से राज्यपाल ने कहा : यह अंतिम परीक्षा नहीं है.
आनेवाले जीवन में हर दिन, हर क्षण परीक्षा होती रहेगी. अपने कैरियर का चयन कर लगन, मेहनत और समर्पण से सफलता प्राप्त करें. अपने काम से परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करें. आप राष्ट्र के भविष्य हैं. भविष्य की सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक दशाएं आप पर ही निर्भर है. प्रतियोगिता के इस दौर में आपको दक्ष होना होगा. राष्ट्र को सशक्त बनाने का दायित्व आप पर ही है.
पैसे के अभाव में नहीं पढ़ पाते मेधावी बच्चे : उन्होंने कहा : बहुत से मेधावी बच्चे पैसे के अभाव में पढ़ नहीं पाते हैं. मीडिया समेत विभिन्न माध्यमों से पता चलता है कि बहुत से छात्र-छात्रएं मजदूरी कर बेहतर अंक से परीक्षा पास करते हैं.
माता-पिता कम आय के कारण मेधावी होने के बाद भी संतान को आगे की शिक्षा दिलाने में असक्षम महसूस करते हैं. ऐसे में संपन्न लोगों को आगे आने की जरूरत है. समाज के प्रति अपनी व्यक्तिगत जिम्मेवारी का निर्वहन करने की दिशा में आगे आकर गरीबों को बढ़ाने में मदद करनी चाहिए. कॉरपोरेट घराने, स्वयंसेवी संगठनों को इस दिशा में सक्रियता के साथ अहम भूमिका निभानी होगी.
प्रभात खबर की तारीफ की
राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने प्रभात खबर की तारीफ की. कहा : प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना, अच्छी सोच व कोशिश है. इस प्रकार के कार्यक्रम से न केवल पुरस्कार प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्रओं के मनोबल में वृद्धि होती है, बल्कि अन्य विद्यार्थी भी बेहतर करने की दिशा में प्रेरित होते हैं.
छठी-सातवीं से स्किल डेवलपमेंट की शिक्षा
मुख्यमंत्री रघुवर दास बोले
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गरीब बच्चे पढ़ें, उन्हें पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी. किसी भी गरीब बच्चे को पढ़ाई में पैसे की कमी होती है, तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकता है.
सरकार गांवों की प्रतिभा को सामने लायेगी. 2016-17 से कक्षा छह-सात से ही स्किल डेवलपमेंट की शिक्षा शुरू कर दी जायेगी. हमारी मंशा बच्चों को हुनरमंद बनाना है.
रविवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित टॉपरों से मुख्यमंत्री ने कहा : हाथ में हुनर है, तो रोजगार आसानी से मिल सकती है. स्वरोजगार के माध्यम से उद्योगपति बन सकेंगे. हम डॉक्टर, इंजीनियर व शिक्षक ही क्यों, उद्योगपति क्यों नहीं बन सकते. आज जो भी बड़े उद्योगपति हैं, वे छात्र जीवन से ही होकर यहां आये हैं.
अभिलाषा रखें, हम इंडस्ट्री के भी मालिक बन सकते हैं.
ज्ञान का दायरा बढ़ाओ
मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा : आनेवाला समय ज्ञान का युग है. ऐसे में ज्ञान का दायरा बढ़ाओ. जिस क्षेत्र में रहो, उत्कृष्ट रहो. ऐसा हो नहीं सकता कि तुम जो चाह लो, वह नहीं हो. माता-पिता के दबाव में न रहो. जो इच्छा रहे, वही करो. जिसकी पढ़ाई करनी है, वही पढ़ो. डॉक्टर बनना है, तो मन को चंचल न करो. स्थिर मन से संकल्प लेकर कड़ी मेहनत करो. कड़ी मेहनत हो, तो सफलता प्राप्त करने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती.
हम आधुनिक शिक्षा के पक्षधर
मुख्यमंत्री ने कहा : हम आधुनिक शिक्षा के पक्षधर हैं. इसके लिए राज्य को बेहतर शिक्षक की जरूरत होगी. 14 वर्षो में झारखंड में इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है. हम बहुत जल्द ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे. उच्च शिक्षा व रोजगार यहीं के बच्चों को मिले, इस पर काम होगा.
चाहे मेडिकल, इंजीनियरिंग व डेंटल कॉलेज हो, सारे क्षेत्र में काम करेंगे, ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए माता-पिता से अलग होकर बाहर जाना न पड़े. साथ ही हर साल यहां से बड़ा आर्थिक संसाधन दूसरे प्रदेश में न जाये. हम बच्चों को यहीं सुविधा देंगे.
प्रभात खबर दे रहा है दिशा
सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रभात खबर के आयोजन की तारीफ की. कहा : युवा वर्ग राज्य की समस्याओं के समाधान में बहुत कुछ कर सकता है, जरूरत है उसे चलानेवालों की. आवश्यकता है, उन्हें सही दिशा व सोच देने की. आज यही काम प्रभात खबर परिवार कर रहा है. जिससे राज्य के होनहारों को दिशा मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें