21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा ही खोलती है विकास के द्वार : सीपी सिंह

फोटो कौशिक – अखिल भारतीय आदिवासी सेवा संस्थान का सरना सम्मान समारोहसंवाददाता, रांची नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि शिक्षा ही विकास के द्वार खोलती है. बच्चे पढ़े लिखें और अच्छे इनसान बनें. माता – पिता, अभिभावक भी हर बच्चे को स्कूल जरूर भेजे. वह रविवार को अखिल भारतीय आदिवासी सेवा संस्थान द्वारा […]

फोटो कौशिक – अखिल भारतीय आदिवासी सेवा संस्थान का सरना सम्मान समारोहसंवाददाता, रांची नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि शिक्षा ही विकास के द्वार खोलती है. बच्चे पढ़े लिखें और अच्छे इनसान बनें. माता – पिता, अभिभावक भी हर बच्चे को स्कूल जरूर भेजे. वह रविवार को अखिल भारतीय आदिवासी सेवा संस्थान द्वारा चाला भवन, हिंदपीढ़ी में आयोजित सरना सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि संस्थान नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाये. इस मौके पर उन्होंने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया. समारोह में भाजपा रांची महानगर के मंत्री केके गुप्ता, राजू लकड़ा, गुलाब चंद बाड़ा, राजकुमार कच्छप, संतोष तिर्की, चंपा कुजूर, अनूप कुजूर, करमचंद तिग्गा, रवि तिग्गा, करमा तिग्गा, अर्जुन टोप्पो व अन्य मौजूद थे. आयोजन में रविंद्र भूषण खलखो, विजय लकड़ा, सरला तिर्की, राधा टोप्पो, दशरथ कुजूर, बबलू कुजूर, सुरेश गाड़ी, सावित्री खलखो, सुमन तिग्गा, किरण तिग्गा, सुजाता खलखो, नीलू केरकेट्टा, सोनी किस्पोट्टा व अन्य ने योगदान दिया.इन्हें मिले पुरस्कार मैट्रिक : अनमोल केरकेट्टा, ममता मुंडा, पूजा कच्छप, महावीर टोप्पो, पूजा कुजूर, सोनी लकड़ा, निक्की तिर्की व राहुल कुजूर.इंटर : मुक्ता गाड़ी, मुन्नी गाड़ी, राखी केरकेट्टा, जया गाड़ी, पुष्पा गाड़ी व श्वेता खलखो. इसके अतिरिक्त समर कैंप की विविध प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चे भी पुरस्कृत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें