चार जिलों के सहायक उत्पाद आयुक्तों व उत्पाद अधीक्षक को स्पष्टीकरण
उत्पाद सचिव के निर्देश पर चला विशेष अभियान
रांची : एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचने को लेकर उत्पाद विभाग ने शनिवार को चार दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया. चार जिलों के सहायक आयुक्त (उत्पाद) और अधीक्षक (उत्पाद) से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. उनसे पूछा गया है कि किस परिस्थिति में एमआरपी रूल्स का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया गया.
कई दुकानों पर कार्रवाई
उत्पाद सचिव सह आयुक्त सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर रांची, खूंटी, सिमडेगा और गुमला में शराब दुकानों की विशेष जांच की गयी. दुकानों को एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचते पाया गया. रांची में तुपुदाना स्थित में शोभा देवी और अनिता शिवहरे की दुकान में एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही थी. दोनों दुकानों की अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा उपायुक्त से की गयी.
नगड़ी के बेड़ो में डिस्पले बोर्ड नहीं लगाने और कैश-मेमो नहीं देने पर लाइसेंसधारी सोहन शर्मा पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. खूंटी में अशोक कुमार, संतोष साहु व पूनम गुप्ता की दुकान पर एमआरपी रूल्स के उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्यवाही शुरू की गयी. सिमडेगा में कुणाल कुमार और बृजनंदन प्रसाद की दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा की गयी है. गुमला के कोलेबिरा में अशोक कुमार शर्मा और कुमारी नूपुर साहु की दुकान पर भी कार्यवाही का निर्देश दिया गया.
रांची के आस-पास के ढाबों में छापेमारी
रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ राकेश कुमार के निर्देश पर राजधानी और आस-पास के ढाबों में छापेमारी की गयी. इसमें 20 पेटी बीयर और पांच पेटी शराब जब्त की गयी. कांके रोड और तुपुदाना इलाके में अभियान चलाया गया. कुल सात लोगों को अवैध शराब रखने के मामले में हिरासत में लिया गया. एक व्यक्ति को जेल भी भेजा गया.