नगरऊंटारी. प्रदूषण के चलते पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है. परिणामस्वरूप प्राकृतिक आपदाओं की विनाश लीला शुरू हो गयी है. उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पर्यावरण प्रेमी शारदा महेश प्रताप देव ने शनिवार को गुलाब मेमोरियल मार्केट में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए स्थानीय प्रबुद्ध पर्यावरण प्रेमियों की बैठक विगत 26 अप्रैल को प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में हुई थी. उस बैठक में पर्यावरण प्रेमियों ने शहर की लाइफ लाइन बांकी नदी को अतिक्रमण मुक्त कर साफ करने व शहर की नियमित सफाई का निर्णय लिया था. श्री देव ने कहा कि निर्णय को अमली जामा पहनाने के लिए पर्यावरण प्रेमी रविवार की सुबह बांकी नदी के उदगम स्थल के लिए रवाना होंगे. वापसी में पर्यावरण प्रेमी बांकी नदी के अतिक्रमण का जायजा लेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत हुई तो बांकी को बचाने के लिए आंदोलन चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगरऊंटारी शहर को साफ रखने के लिए 25 कूड़ादान बन कर तैयार है. प्रेसवार्ता में पूर्व प्रधानाध्यापक रामाधार रावत, पेंशनर समाज के अध्यक्ष गदाधर पांडेय, सचिव शिवशंकर प्रसाद, अशोक सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बांकी नदी के उदगम स्थल का अवलोकन आज
नगरऊंटारी. प्रदूषण के चलते पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है. परिणामस्वरूप प्राकृतिक आपदाओं की विनाश लीला शुरू हो गयी है. उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पर्यावरण प्रेमी शारदा महेश प्रताप देव ने शनिवार को गुलाब मेमोरियल मार्केट में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए स्थानीय प्रबुद्ध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement