1.5 लाख करोड़ रुपये के चावल घोटाले का कांग्रेस ने लगाया आरोपएजेंसियां, नयी दिल्ली ललित मोदी प्रकरण के कारण पिछले एक पखवाड़े से भाजपा के खिलाफ हमलावर मुद्रा में नजर आ रही कांग्रेस ने अब भाजपा शासित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ मोरचा खोज दिया है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में डेढ़ लाख करोड़ रुपये के चावल घोटाले का आरोप लगाया. माकन ने इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआइटी जांच की मांगी की. उल्लेखनीय है कि डॉ रमन सिंह के राजनीतिक कैरियर को एक रु पये मूल्य पर ग्रामीणों को चावल उपलब्ध करावाने की उनकी सरकार के कार्यक्रम ने बहुत मजबूती दी है. इस कारण डॉ सिंह छत्तीसगढ़ के सुदूर व ग्रामीण इलाकों में चाउर वाले बाबा के रूप में भी पुकारे जाते हैं. अजय माकन ने कहा कि इस मामले में सामने आयी एक डायरी के हवाले से कहा है कि तीन जगहों पर 16-16 करोड़ रु पये का ट्रांजेक्शन किया गया है. माकन ने कहा कि धान की फसल की तैयारी, उसके विक्र य तक में घोटाला हुआ है. उन्होंने संकेतों में कहा है कि घोटाले के पैसे दिल्ली और नागपुर भेजे गये. आप यह जानिए कि नागपुर में व दिल्ली में वे कहां भेजे गये. ध्यान रहे कि नागपुर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का , जबकि दिल्ली भाजपा का मुख्यालय है. उन्होंने कहा कि 16-16 करोड़ रुपये दोनों जगह भेजे गये. उन्होंने तीसरे ट्रांजेक्शन का लाभ डॉ रमन सिंह की पत्नी व साली को प्राप्त होने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने इस घोटाले में डॉ रमन सिंह की पत्नी और उनकी साली का भी नाम घसीटा. उन्होंने कहा कि डॉ रमन सिंह को तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
BREAKING NEWS
अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर गबन का आरोप
1.5 लाख करोड़ रुपये के चावल घोटाले का कांग्रेस ने लगाया आरोपएजेंसियां, नयी दिल्ली ललित मोदी प्रकरण के कारण पिछले एक पखवाड़े से भाजपा के खिलाफ हमलावर मुद्रा में नजर आ रही कांग्रेस ने अब भाजपा शासित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ मोरचा खोज दिया है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने शनिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement