उपभोक्ताओं का कहना है कि एकाएक भारी भरकम बिल भेज कर विभाग कर रहा है अन्यायहैदरनगर (पलामू). विद्युत विभाग ने वैसे उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया है, जिनके ऊपर 10 हजार रुपये से अधिक का बिल बकाया है. उन्हें चेतावनी दी गयी है कि 15 जुलाई तक राशि का भुगतान नहीं किये जाने पर विद्युत कनेक्शन काट दिया जायेगा. साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. नोटिस मिलने से वैसे उपभोक्ताओं में हड़कंप है. कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्होंने जब से विद्युत कनेक्शन लिया, तब से बिल का विपत्र नहीं मिला. कार्यालय का चक्कर भी लगाया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. अब एकाएक नोटिस मिल रहा है. विभाग अचानक भारी भरकम रकम का नोटिस देकर अन्याय कर रहा है. वहीं कुछ मुसलिम उपभोक्ताओं का कहना है कि इस माह ईद है. ऐसे में वह बाल-बच्चों के कपड़े-लत्ते की व्यवस्था करें कि थोपे गये बिजली बिल का भुगतान करें. उन्होंने स्थानीय विधायक, विभाग के वरीय अधिकारियों व जिले के उपायुक्त से मांग की है कि कम से कम एक माह का समय दिया जाये. इस बीच विद्युत कनेक्शन भी बहाल रखा जाये. त्योहार के बाद वह विभाग का एक-एक पैसा चुकाने के तैयार हैं.
विद्युत विभाग ने सैकड़ों बिल बकायेदारों को भेजा नोटिस
उपभोक्ताओं का कहना है कि एकाएक भारी भरकम बिल भेज कर विभाग कर रहा है अन्यायहैदरनगर (पलामू). विद्युत विभाग ने वैसे उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया है, जिनके ऊपर 10 हजार रुपये से अधिक का बिल बकाया है. उन्हें चेतावनी दी गयी है कि 15 जुलाई तक राशि का भुगतान नहीं किये जाने पर विद्युत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement