ढाका. ईद के त्योहार पर हमले की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए यहां विस्फोटकों के बड़े जखीरे के साथ 12 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें ‘अल-कायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट’ का बांग्लादेश प्रमुख और उसका शीर्ष सलाहकार शामिल हैं. रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) की कानून और मीडिया शाखा के सहायक निदेशक मकसूदुल आलम ने कहा कि राजधानी के विभिन्न हिस्सों में मारे गये छापों में ये आतंकवादी पकड़े गये. आलम ने बताया कि गिरफ्तार किये गये 12 लोगों में अल-कायदा इन द इंडियन सबकांटिनेंट (एक्यूआइएस) का बांग्लादेश का प्रमुख कर्ताधर्ता मुफ्ती मैनुल इस्लाम और उसका सलाहकार मौलाना जफर अमीन शामिल हैं. उन्होंने बताया, ‘उनके पास से बड़ी मात्रा मंे विस्फोटक, बम बनाने की सामग्री, चाकू, प्रशिक्षण और जिहादी पुस्तकें जब्त की गयी हैं.’ इसलाम आतंकवादी संगठन हरकत उल जिहाल अल इसलामी (हूजी) का पूर्व नेता है. वह 2001 से बांग्लादेश में कई हमलों को अंजाम दे चुका है. उसने 2004 में प्रधानमंत्री शेख हसीना की एक रैली में भी हमला किया था. आरएबी के सबसे वरिष्ठ प्रवक्ता कमांडर मुफ्ती महमूद खान ने बताया कि एक्यूआइएस ईद-उल-फितर के बाद इस मुसलिम बहुल देश में हमले की साजिश रच रहा था.
BREAKING NEWS
बांग्लादेश मंे पकड़े गये अल-कायदा से जुड़े संगठन के दो शीर्ष नेता
ढाका. ईद के त्योहार पर हमले की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए यहां विस्फोटकों के बड़े जखीरे के साथ 12 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें ‘अल-कायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट’ का बांग्लादेश प्रमुख और उसका शीर्ष सलाहकार शामिल हैं. रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) की कानून और मीडिया शाखा के सहायक निदेशक मकसूदुल आलम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement