18 जुलाई को भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम रथारूढ़ होंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीजगन्नाथपुर रथ मेला की तैयारी शुरू हो गयी. लोगों अपनी सुविधा के अनुसार से मेला परिसर में घेराबंदी कर रहे हैं. वहीं रथ को दुरुस्त करने के साथ रंग-रोगन का भी कार्य चल रहा है. स्थानीय कलाकार महावीर लोहरा के साथ अन्य कर्मी रथ की मरम्मत का कार्य कर रहे हैं. अभी रथ के पहियों को दुरुस्त करने और फ्रेम को मजबूत करने का काम चल रहा है. इसके बाद रथ की साज-सज्जा और श्रृंगार शुरू होगा. आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन 17 जुलाई को भगवान श्री जगन्नाथ एकांतवास से लौटेंगे. इसी दिन दोपहर बाद नेत्रदान होगा उसके बाद शाम पांच बजे से भगवान का दर्शन सुलभ होगा. मंदिर के मुख्य पुरोहित ब्रजभूषण नाथ मिश्रा ने बताया कि 18 जुलाई को भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम रथारूढ़ होंगे. इससे पूर्व सुबह चार बजे आरती होगी. दोपहर में लक्ष्यार्चना के बाद विग्रहों को रथारूढ़ किया जायेगा. इसके बाद रथ यात्रा आरंभ होगी. श्रद्धालु रथ को खींच कर मौसीबाड़ी ले जायेंगे, जहां भगवान नौ दिनों तक विश्राम करेंगे. ……………मेला को लेकर बढ़ी रौनक रथ मेला का दिन जैसे-जैसे समीप आ रहा है मेला परिसर की रौनक बढ़ती जा रही है. लोगों के लिए कई तरह के झूले, खेल-तमाशा, मिनी सर्कस, जादूगर के टेंट लगने शुरू हो गये हैं. सड़क के दोनों छोर ओर पारंपरिक मिठाइयां, घरेलू प्रयोग के सामान, पारंपरिक हथियारों के स्टॉल लगाने के लिए दुकानदारों ने जगह की घेराबंदी शुरू कर दी है.
BREAKING NEWS
रथ मेला 18 को, तैयारी शुरू
18 जुलाई को भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम रथारूढ़ होंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीजगन्नाथपुर रथ मेला की तैयारी शुरू हो गयी. लोगों अपनी सुविधा के अनुसार से मेला परिसर में घेराबंदी कर रहे हैं. वहीं रथ को दुरुस्त करने के साथ रंग-रोगन का भी कार्य चल रहा है. स्थानीय कलाकार महावीर लोहरा के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement