23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसदीय प्रणाली पर कार्यशाला चार से, कल आयेंगी सुमित्रा महाजन

वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा की ओर से संसदीय प्रणाली, सिद्धांत, व्यवहार और लोक वित्त प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान एटीआइ में आयोजित इस सेमिनार का उदघाटन चार जुलाई को दिन के 10 बजे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी. सेमिनार में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री […]

वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा की ओर से संसदीय प्रणाली, सिद्धांत, व्यवहार और लोक वित्त प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान एटीआइ में आयोजित इस सेमिनार का उदघाटन चार जुलाई को दिन के 10 बजे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी. सेमिनार में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय उपस्थित रहेंगे. सेमिनार में हिस्सा लेने को लेकर सुमित्रा महाजन तीन जुलाई को शाम रांची पहुंचेगी. कार्यशाला में झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी, संसदीय एवं संवैधानिक मामलों के विशेषज्ञ सुभाष कश्यप, एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट के सदस्य सचिव डॉ शैवाल गुप्ता, आइएचडी के निदेशक हरीश्वर दयाल, कोल्हान विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ आरपीपी सिंह, अर्थशास्त्री डॉ रमेश शरण का व्याख्यान होगा. समापन समारोह में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा हिस्सा लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि कार्यशाला राज्य व जनहित में उपयोगी और सार्थक सिद्ध होगा. कार्यशाला की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें