दहेज पीडि़ता स्मिता बनर्जी ने आयोग से की शिकायत.वरीय संवाददाता, रांचीराज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने डीजीपी को पत्र लिख कर स्मिता बनर्जी मामले की जांच सीआइडी के कराने की अनुशंसा की है. पीडि़ता को रांची पुलिस पर भरोसा नहीं है. मामले को लेकर उन्होंने डीजीपी से बात भी की. इधर, ऑल इंडिया वीमेंस काउंसिल के सदस्यों ने बुधवार को पीडि़ता स्मिता बनर्जी के साथ महुआ माजी से भेंट की. काउंसिल के सदस्यों ने दहेज के लिए स्मिता को प्रताडि़त करने और उसका जबरन गर्भपात कराने के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. स्मिता ने आयोग की अध्यक्ष को आपबीती सुनायी. यह भी बताया कि कैसे 24 जून को सिटी एसपी ने उससे बात की. सिटी एसपी द्वारा कही गयी बातों की विस्तृत जानकारी दी. स्मिता ने आयोग को बताया कि डीएसपी के सुपरविजन में दहेज उत्पीड़न की बात प्रमाणित होने और आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. आरोपी आराम से रांची आते हैं और पुलिस अफसरों से मिल कर चले जाते हैं. गर्भपात से जुड़े कागजात पुलिस को दिये गये थे, जिसके आधार पर निचली अदालत में आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हुई, लेकिन अब सिटी एसपी कह रही हैं कि कागजात उनके पास है ही नहीं.
BREAKING NEWS
स्मिता बनर्जी मामला : महिला आयोग ने की सीआइडी जांच की अनुशंसा
दहेज पीडि़ता स्मिता बनर्जी ने आयोग से की शिकायत.वरीय संवाददाता, रांचीराज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने डीजीपी को पत्र लिख कर स्मिता बनर्जी मामले की जांच सीआइडी के कराने की अनुशंसा की है. पीडि़ता को रांची पुलिस पर भरोसा नहीं है. मामले को लेकर उन्होंने डीजीपी से बात भी की. इधर, ऑल इंडिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement