21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की हुई काउंसलिंग

फोटो सुनील – राज्य अल्पसंख्यक आयोग की पहल, अन्य जिलों में भी होगीसंवाददाता, रांचीराज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा बुधवार को आयोग कार्यालय में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग करायी गयी, जिसमें विभिन्न जिलों से आये विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट एवं अन्य कोर्स के संबंधित जानकारियां हासिल कीं. डॉ अख्तर ने कहा कि इस तरह […]

फोटो सुनील – राज्य अल्पसंख्यक आयोग की पहल, अन्य जिलों में भी होगीसंवाददाता, रांचीराज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा बुधवार को आयोग कार्यालय में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग करायी गयी, जिसमें विभिन्न जिलों से आये विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट एवं अन्य कोर्स के संबंधित जानकारियां हासिल कीं. डॉ अख्तर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम राज्य के अन्य जिलों में भी आयोजित किये जायेंगे. राज्य के वैसे इंजीनियरिंग कॉलेज, आइटीआइ व पॉलिटेक्निक संस्थानों से बात की जायेगी, जहां निर्धारित सीटें रिक्त रह जाती हैं. वहां आर्थिक रूप से कमजोर अल्पसंख्यक विद्यार्थियों का नि:शुल्क नामांकन कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपनी आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्थितियों में सुधार ला सकता है. इसलिए किसी भी स्थिति में विद्यार्थी अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ें.शिक्षा ऋण दिलाने में मदद करेंगेउन्होंने विद्यार्थियों को केंद्र प्रायोजित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के संबंध में भी बताया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा हेतु ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है. यदि किसी को शिक्षा ऋण मिलने में कठिनाई होती है, तो वह आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराये. आयोग उन्हें शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने में पूर्ण सहयोग देगा. काउंसिलर विकास कुमार, आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर, उपाध्यक्ष याकुब अंसारी व सचिव मुनव्वर आलम ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिये. काउंसिलर विकास कुमार ने कहा कि उनकी संस्था अल्पसंख्यक आयोग के साथ मिल कर हर वर्ष कम से कम 50 विद्यार्थियों की नि:शुल्क काउंसिलिंग करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें