28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागज पर रह गयी घोषणा हर मोरचे पर सरकार फेल

कांग्रेस ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, कहा दिल्ली के रिमोट से चलने वाली सरकार रांची : कांग्रेस ने राज्य की रघुवर दास सरकार के छह महीने के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. कांग्रेस ने अपने रिपोर्ट कार्ड में सरकार की नाकामी के 82 बिंदु गिनाये हैं. पार्टी ने सरकार को हर मोरचे पर […]

कांग्रेस ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, कहा
दिल्ली के रिमोट से चलने वाली सरकार
रांची : कांग्रेस ने राज्य की रघुवर दास सरकार के छह महीने के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. कांग्रेस ने अपने रिपोर्ट कार्ड में सरकार की नाकामी के 82 बिंदु गिनाये हैं. पार्टी ने सरकार को हर मोरचे पर विफल बताया है.
रिपोर्ट जारी करते प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि राज्य सरकार की घोषणाएं केवल कागज पर रह गयी. सरकार का काम धरातल पर नहीं उतरा है.
यह सरकार पूरी तरह फेल रही. सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण समाज के किसी वर्ग को राहत नहीं मिल रही है. हर कोई ठगा हुआ महसूस कर रहा है. उन्होंने ने कहा कि भाजपा के झूठे वादे, झूठे बोल की पोल खुल गयी है. उच्च न्यायालय ने भी तल्ख टिप्पणी की है कि सरकार के पास विजन नहीं है. सरकार के कैबिनेट मंत्री सीपी सिंह ने एटीआइ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य के शासन तंत्र में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार व्याप्त है. इसमें अधिकारी से लेकर चपरासी तक शामिल हैं.
श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस ही नहीं सरकार में शामिल लोग भी इस सरकार को कोस रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार दिल्ली के रिमोट से चल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि 30 अप्रैल तक स्थानीय नीति बना ली जायेगी, लेकिन दिल्ली ने यहां के लोगों के लिए नीति नहीं बनने दी. दिल्ली को मन लायक और कॉरपोरेट का काम करने वाला मंत्री नहीं मिल रहा है, इसलिए विस्तार नहीं हो रहा है. भाजपा झारखंड में कॉरपोरेट का उपनिवेश बनाना चाहती है. इस राज्य में 1 लाख 76 हजार करोड़ का एमओयू पहले भी हुआ है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि सरकार के पास कोई स्पष्ट नीति नहीं है. कृषि नीति, उद्योग नीति, स्वास्थ्य नीति और नियोजन नीति में पारदर्शिता नहीं है. रिपोर्ट कार्ड जारी करने के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पार्टी नेता जेपी गुप्ता, अनादि ब्रrा, आभा सिन्हा, शमशेर आलम, उदय शंकर ओझा, रवींद्र सिंह, प्रदीप तुलस्यान, संजय पांडेय, राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोर नाथ शाहदेव सहित कई नेता पार्टी कार्यालय में मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें