पूर्व मुख्यमंत्री ने देवीपुर के ढोढ़सा मैदान में ग्रामीणों को संबोधित किया एक इंच भी जमीन नहीं लेने देंगे छह माह में रघुवर सरकार की उपलब्धि शून्यजमीन चली गयी, तो पहचान भी हो जायेगी खत्मप्रतिनिधि, देवीपुर (देवघर)पावर प्लांट के लिए एक इंच भी जमीन नहीं लेने दी जायेगी. जमीन लेने के लिए यदि जोर जबरदस्ती की गयी, तो फिर तीर चलेगा. उक्त बातें सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ढोढ़सा मैदान में आयोजित सभा में कही. हेमंत ने कहा: जमीन अधिग्रहण के नाम पर टाटा स्टील, कोलियरी, डीवीसी, पंजाब इलेक्ट्रिसिटी, कोल इंडिया, चितरा कोलियरी को स्थानीय लोगों ने हजारों एकड़ जमीन दी, लेकिन उनके परिवार आज तक भिखारी हैं. जमीन चली गयी तो आपकी पहचान खत्म हो जायेगी, स्थानीयता भी चली जायेगी. हमलोगों ने हमेशा जल, जंगल व जमीन को बचाने की लड़ाई लड़ी. हमारे पूर्वज सिदो-कान्हू जैसे वीरों ने भी यही किया. जमीन के लिए शहीद भी हुए. उन्होंने कहा: वह भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करते हैं. पूरा देश आज आंदोलित है. हम उद्योग व विकास के विरोधी नहीं हैं. किंतु कंपनियां हजारों एकड़ जमीन खरीद कर चली जाती है, पर उद्योग नहीं लगाती. एक से बढ़ कर एक कंपनी से एकरारनामा हुआ, पर एक भी उद्योग नहीं लगा. एक बार जमीन व खेत खलिहान चला गया तो कुछ भी नहीं बचेगा.
BREAKING NEWS
जबरन ली जमीन, तो फिर चलेगा तीर : हेमंत
पूर्व मुख्यमंत्री ने देवीपुर के ढोढ़सा मैदान में ग्रामीणों को संबोधित किया एक इंच भी जमीन नहीं लेने देंगे छह माह में रघुवर सरकार की उपलब्धि शून्यजमीन चली गयी, तो पहचान भी हो जायेगी खत्मप्रतिनिधि, देवीपुर (देवघर)पावर प्लांट के लिए एक इंच भी जमीन नहीं लेने दी जायेगी. जमीन लेने के लिए यदि जोर जबरदस्ती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement