19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान पुलिस बीके त्रिपाठी से पूछताछ करने पहुंची

फोटो अमित दास देंगेसंवाददाता, रांची निम्स यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ बीएस तोमर व आइएएस बीके त्रिपाठी मामले को लेकर सोमवार को राजस्थान पुलिस रांची पहुंची. राजस्थान पुलिस ने बीके त्रिपाठी के ऑफिस में जाकर उनसे पूछताछ की. राजस्थान पुलिस के एक दारोगा व एक हवलदार की टीम रांची पहुंची थी. राजस्थान पुलिस ने श्री त्रिपाठी […]

फोटो अमित दास देंगेसंवाददाता, रांची निम्स यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ बीएस तोमर व आइएएस बीके त्रिपाठी मामले को लेकर सोमवार को राजस्थान पुलिस रांची पहुंची. राजस्थान पुलिस ने बीके त्रिपाठी के ऑफिस में जाकर उनसे पूछताछ की. राजस्थान पुलिस के एक दारोगा व एक हवलदार की टीम रांची पहुंची थी. राजस्थान पुलिस ने श्री त्रिपाठी से क्या पूछताछ की है, इसकी जानकारी नहीं दी है. पूछताछ करने के बाद भी राजस्थान पुलिस रांची में ही रुकी हुई है.10 दिन बाद दर्ज करा दी दो प्राथमिकीश्री त्रिपाठी की पुत्री ने बीएस तोमर पर स्टेशन रोड स्थित एक होटल में इंटरव्यू के बहाने बुला कर अश्लील हरकत व छेड़छाड़ की प्राथमिकी चुटिया थाने में दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के दर्ज होने के 10 दिन के बाद जयपुर के चंदवारी थाने में निम्स यूनिवर्सिटी की एक महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ सहित अन्य आरोप बीके त्रिपाठी पर लगाये थे. उसके कुछ दिन बाद ही निम्स यूनिवर्सिटी के एक रेडियोलॉजिस्ट ने 10 करोड़ रंगदारी मांगने का कोर्ट कंप्लेन कराया था. कोर्ट कंप्लेन केस के आधार पर चंदवारी थाना में रंगदारी की भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी. महिला का मामला जयपुर महिला थाने में ट्रांसफर कर दिया गया था, जबकि रंगदारी का मामला चंदवारी थाने में चल रहा है. महिला के मामले में राजस्थान पुलिस पूछताछ करने रांची पहुंची थी. इधर, बीके त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा कि वह यूनिवर्सिटी के अंदर गये भी नहीं थे, तो किसी महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत क्या करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें