कुड़ू (लोहरदगा). भारत सरकार के सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा संचालित डिजिटल लॉकर बनाने का काम 29 जून से सात जुलाई तक चलेगा. कुड़ू ब्लॉक मोड़ स्थित पम्मी डिजिटल स्टूडियो में शिविर लगा कर काम किया जायेगा. भारत सरकार ने इस विशेष परियोजना के तहत सभी आम नागरिकों को डिजिटल लॉकर बनाना है. योजना के संबंध में भी एलइ विशाल कुमार ने बताया कि भारत सरकार के आइटी विभाग द्वारा डिजिटल लॉकर बनाया जायेगा. नागरिक अपना आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ फार्म भरेंगे. इसमें आम नागरिकों की सारी जानकारी मसलन शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, प्रमाण पत्र, बिजली बिल समेत अन्य प्रमाण पत्र डिजिटल लॉकर में कैद रहेगा. जरूरत के मुताबिक लाभुक कहीं भी अपना पासवर्ड इस्तेमाल कर कोई भी प्रमाणपत्र की कॉपी निकाल सकता है. इससे आम ग्रामीणों को कई लाभ होंगे जैसे प्रमाण पत्रों को साथ ले जाने से निजात मिलेगी एवं खर्च से छुटकारा मिलेगा. शिविर 29 जून से सात जुलाई तक चलेगा.
डिजिटल लॉकर को लेकर शिविर आज से
कुड़ू (लोहरदगा). भारत सरकार के सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा संचालित डिजिटल लॉकर बनाने का काम 29 जून से सात जुलाई तक चलेगा. कुड़ू ब्लॉक मोड़ स्थित पम्मी डिजिटल स्टूडियो में शिविर लगा कर काम किया जायेगा. भारत सरकार ने इस विशेष परियोजना के तहत सभी आम नागरिकों को डिजिटल लॉकर बनाना है. योजना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement