28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची दी विच, मौजा ही मौजा..

रांची: सबकी नजरें टिकी थी स्टेज पर. स्टेज से थोड़ी दूर पर खड़े युवाओं का हुजूम बार-बार मीका-मीका कहे जा रहा था. तभी शाम 8.30 बजे मिका की इंट्री राउडी राठौर फिल्म के चर्चित गीत ‘दुनिया चले पिछाड़ी..गाने के साथ होती है. मीका के स्टेज पर आते ही युवा हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते हैं. […]

रांची: सबकी नजरें टिकी थी स्टेज पर. स्टेज से थोड़ी दूर पर खड़े युवाओं का हुजूम बार-बार मीका-मीका कहे जा रहा था. तभी शाम 8.30 बजे मिका की इंट्री राउडी राठौर फिल्म के चर्चित गीत ‘दुनिया चले पिछाड़ी..गाने के साथ होती है. मीका के स्टेज पर आते ही युवा हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते हैं.

स्टेज पर आकर उन्होंने रांची के तीन उभरते गायक शुभम, रिमा व प्रिया गोयल, जिनका चयन आइडिया रॉक स्टार के रूप में हुआ, उन्हें स्टेज पर बुलाते हैं. तीनों गायक भी गाने के मुखड़े गाते हैं. इन्हें आइडिया की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया. प्रमाण पत्र आइडिया के मोनिस घोष व रवि स्वरूप ने दिया. इसके बाद मीका ने एक ही म्यूजिक की धुन में कई गाने पेश किये.

मीका ने ‘देखा जो तुङो यार, दिल में बजी गिटार.. गीत शुरू किया, तो लोग झूमने लगे. इससे पूर्व युवा गायिका अक्काशा ने ‘दिल बड़ा बेइमान, तेरे लिये शैतान.. गीत गाकर लोगों को झुमाया. मिक्का के ट्रप में आये युवा कलाकार रमण कपूर ने अपने गीत में रांची वासियों को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने मौजा ही मौजा गाने में रांची दी विच मौजा ही मौजा.. गाया. कार्यक्रम आइडिया कंपनी द्वारा आयोजित था.

धौनी का पसंदीदा गीत भी गाया
कार्यक्रम पेश करने के दौरान मीका ने कहा कि हरभजन सिंह मेरे अच्छे मित्रों में से एक हैं. उन्होंने मुझसे कहा था कि धौनी के शहर जा रहे हो, तो उसके पसंदीदा गीत गाना. उन्होंने ‘ऐ गणपत चल दारू ला…. गीत पेश किया.

भीड़ बेकाबू हुई
मीका का कार्यक्रम शुरू होने में एक घंटे देर थी. लेकिन, दर्शकों का हुजूम मुख्य दरवाजे के समीप जमा था. तभी अचानक लोगों का हुजूम गेट पर टूट पड़ा और गेट पर खड़े पुलिस को धकेलते हुए अंदर प्रवेश कर गया. तभी पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए हलका लाठीचार्ज कर दिया.

लिट्टी-चोखा के दीवाने मिक्का
लिट्टी-चोखा मेरा पसंदीदा खाना है. मेरा बचपन पटना में बीता. जब भी मैं पटना आता हूं. मैं लिट्टी-चोखा ही खाता हूं. यह कहना है रॉकिंग स्टार मिक्का का. मिक्का शुक्रवार को कार्यक्रम पेश करने से पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

मीडिया नहीं, फैंस महत्वपूर्ण
कार्यक्रम से पूर्व मिक्का से पत्रकारों ने बात करने की इच्छा जाहिर की. तभी मिक्का ने कह दिया : मेरे लिए मीडिया नहीं, फैंस महत्वपूर्ण हैं. इस पर मीडियाकर्मी उनसे नाराज हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें